21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sanchar Saathi App: आपके फोन में कौन-कौन सी परमिशन मांगता है संचार साथी? देखें पूरी लिस्ट

Sanchar Saathi App: भारतीय सरकार चाहती है कि देश के हर फोन में संचार साथी ऐप इंस्टॉल हो. यह ऐप अनिवार्य होगा और यूजर्स इसे अपने फोन से डिलीट भी नहीं कर पाएंगे. आपको बता दें कि यह ऐप चोरी हुए फोन को ट्रैक करने के लिए बनाया गया है. लेकिन इस ऐप पर जब आप जाएंगे तब आपसे यह ढेर सारे एक्सेस मांगता है. आइए देखते हैं कौन-कौन से परमिशन ये मांग रहा है.

Sanchar Saathi App: बीते दो दिनों में साकार के दो नए आदेश से पूरे डिजिटल इंडिया में हलचल मच गई है. पहले WhatsApp और दूसरी मैसेजिंग ऐप्स के लिए SIM बाइंडिंग वाला नियम आया और अब एक नया निर्देश जारी हुआ है जिसमें स्मार्टफोन कंपनियों को संचार साथी नाम का सरकारी ऐप फोन में इंस्टॉल करना अनिवार्य कर दिया गया है. आपको बता दें कि यह ऐप चोरी हुए फोन को ट्रैक करने के लिए बनाया गया है. अब भारत में बिकने वाले हर नए फोन में यह ऐप पहले से मौजूद होगा और जो फोन लोगों के पास पहले से हैं, उन पर यह ऐप सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए आ जाएगा.

कौन-कौन सी परमिशन मांगता है Sanchar Saathi?

आइए अब आपको बताते हैं कि संचार साथी ऐप फोन में कौन-कौन सी परमिशन और जानकारी आपसे मांगता है. ऐप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों पर उपलब्ध है, लेकिन एंड्रॉयड पर यह ज्यादा एक्सेस लेता दिखाई देता है. इसकी वजह यह हो सकती है कि iOS सिस्टम ज्यादा बंद और सेफ होता है, जबकि एंड्रॉयड में ऐप्स को हार्डवेयर और डेटा तक पहुंचने की ज्यादा परमिशन मिल जाती है.

Sanchar Saathi एक ऐसा ऐप है जिसे अपना काम सही तरह से करने के लिए काफी सारे एक्सेस की ज़रूरत होती है. इसका मकसद फोन का IMEI नंबर पढ़ना और मोबाइल चोरी होने पर उसे ट्रैक करना है. इन सभी फीचर्स को ठीक से चलाने के लिए, एंड्रॉयड पर इसके वर्जन 1.5 के अनुसार, ऐप को कई तरह की परमिशन चाहिए होती है और वो ये सारी हैं-

  • camera 
  • call Logs
  • telephone
  • SMS 
  • storage
  • android.permission.FLASHLIGHT
  • run foreground service
  • control vibration
  • run at startup
  • Google Play license check
  • have full network access
  • view network connections
  • prevent phone from sleeping
  • show notifications

क्या इससे Sanchar Saathi खतरनाक हो जाता है?

नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है. अलग-अलग ऐप्स अपनी जरूरत के हिसाब से फोन से अलग-अलग परमिशन मांगते हैं. Sanchar Saathi जैसा ऐप, जो चोरी हुए फोन को ट्रैक करने के लिए बनाया गया है, थोड़ा ज्यादा एक्सेस मांग सकता है क्योंकि यही उसका काम है. सिर्फ इस वजह से उसे खतरनाक नहीं कहा जा सकता.

लेकिन यह भी सच है कि ऐप जिस तरह की जानकारी और डेटा तक पहुंच चाहता है, वह दो तरह से इस्तेमाल हो सकते हैं. इससे चोरी हुआ फोन ढूंढा जा सकता है, लेकिन अगर गलत तरीके से इस्तेमाल हो तो किसी भी फोन को और उसके इस्तेमाल को ट्रैक करने के लिए भी काम आ सकता है.

Ravi Shastri Pk 3
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

यह भी पढ़ें: Sanchar Saathi App पर हंगामा क्यों है बरपा? जानिए हर वो जरूरी बात, जो जानना चाहते हैं आप

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel