Sanchar Saathi: नया स्मार्टफोन खरीदना हमेशा एक यादगार पल होता है, लेकिन आजकल बाजार में नकली फोनों की भरमार लग चुकी है. ये फेक फोन दिखने में बिल्कुल असली जैसे लगते हैं, लेकिन इनमें खराब क्वालिटी, सिक्योरिटी खतरे और वारंटी जैसे फायदे नहीं मिलते. इसी तरह की ठगी से लोगों को बचाने के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) ने संचार साथी पोर्टल शुरू किया है. इस पोर्टल पर आप अपने नए फोन का IMEI नंबर डालकर पता लगा सकते हैं कि आपका फोन असली है या नहीं.
क्या होता है IMEI नंबर?
IMEI यानी इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी. यह 15 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है, जो हर फोन की पहचान की तरह काम करता है. संचार साथी पोर्टल पर इसे वेरिफाई करके आप फोन की असलियत जान सकते हैं, उसके ब्रांड और मॉडल की डिटेल्स देख सकते हैं और यह भी पता लगा सकते हैं कि फोन ब्लैकलिस्ट या चोरी की रिपोर्ट में शामिल तो नहीं है.
कैसे चेक करें फोन असली है या नकली?
स्टेप 1: अगर आपको अपने फोन का IMEI नंबर नहीं पता है तो यह जानने के लिए आपको *#06# डायल करना होगा. स्क्रीन पर 15 अंकों का IMEI नंबर आपको दिख जाएगा. आप इसे अपने फोन की सेटिंग्स में ‘About Phone’ या ‘Status’ सेक्शन में भी देख सकते हैं. इसे संभाल कर रखें, क्योंकि आगे इसकी जरूरत पड़ेगी.
स्टेप 2: संचार साथी पोर्टल पर जाएं- https://sancharsaathi.gov.in
स्टेप 3: Citizen-centric services सेक्शन में ‘Know Genuineness of Your Mobile Handset’ पर क्लिक करें.
स्टेप 4: कैप्चा और अपना मोबाइल नंबर डालें, फिर ‘Get OTP’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: जैसे ही आपको OTP मिल जाए, उसे पोर्टल में डालकर वेरिफिकेशन करें.
स्टेप 6: वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद, पोर्टल आपसे आपके फोन का IMEI नंबर मांगेगा. दिए गए बॉक्स में अपना 15-डिजिट IMEI नंबर डालें और ‘Submit’ पर क्लिक करें.
स्टेप 7: पोर्टल पर आपको अपने फोन का डिटेल्स दिखाई देने लगेगा, जैसे ब्रांड, मॉडल और रजिस्ट्रेशन स्टेटस.
अगर ये डिटेल्स आपके डिवाइस से मेल खाती है, तो आपका फोन असली है. अगर डिटेल्स मैच नहीं करती हैं या IMEI पहचाना नहीं जाता, तो हो सकता है आपका फोन नकली या चोरी किया गया हो. इसके अलावा, आपको नीचे ‘Check another IMEI’ का ऑप्शन भी मिलेगा, जिससे आप अपने अन्य हैंडसेट्स की भी ऑथेंटिसिटी चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Sanchar Saathi App: आपके फोन में कौन-कौन सी परमिशन मांगता है संचार साथी? देखें पूरी लिस्ट

