19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Galaxy S25 FE लॉन्च होते ही औंधे मुंह गिरी Samsung Galaxy S24 FE की कीमत, सीधे 25,500 रुपये हुआ सस्ता

Samsung Galaxy S24 FE: सैमसंग ने हाल ही में इंडिया में Galaxy S25 FE लॉन्च किया है और उसी के साथ Amazon पर Galaxy S24 FE की कीमत भी घटा दी है. अब Galaxy S24 FE की कीमत मात्र 34,499 रुपये है, जो पहले की कीमत से 25,500 रुपये सस्ता है.

Samsung Galaxy S24 FE: सैमसंग ने कल यानी 4 सितंबर को भारत में अपना नया Galaxy S25 FE लॉन्च कर दिया है. इसी बीच कंपनी के पुराने मॉडल Galaxy S24 FE पर Amazon पर जबरदस्त छूट मिल रही है. ये डिस्काउंट उन लोगों के लिए बढ़िया मौका है जो प्रीमियम फोन लेना तो चाहते हैं लेकिन बजट की वजह से रुक जाते हैं. अगर आपका बजट करीब 35 रुपये है, तो समझिए ये डील आपके लिए एकदम परफेक्ट है. आइए अब आपको इस ऑफर और फोन के फीचर्स के बारे में थोड़ी बताते हैं.

Samsung Galaxy S24 FE पर जबरदस्त ऑफर

Amazon पर Galaxy S24 FE अब सिर्फ 34,499 रुपये में मिल रहा है. जबकि इसका लॉन्च प्राइस इससे 25,500 रुपये ज्यादा था. अगर आप Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको करीब 1,034 रुपये का और फायदा मिलेगा. यानी फोन की असली कीमत बस 33,499 रुपये रह जाएगी. इसके अलावा, अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 31,000 रुपये तक का बोनस मिल सकता है. लेकिन ध्यान रहे, असली एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन के मॉडल और उसकी हालत पर डिपेंड करेगी.

Samsung Galaxy S24 Fe Price Cut On Amazon
Samsung galaxy s24 fe price cut on amazon

Samsung Galaxy S24 FE के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy S24 FE में 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में Exynos 2400e चिपसेट है और 8GB रैम दी गई है. ये फोन Android 14 पर चलता है और One UI 6.1 के साथ आता है. कंपनी ने वादा किया है कि इसे 7 साल तक Android अपडेट्स और सिक्योरिटी पैच मिलेंगे. पावर के लिए इसमें 4700mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

अब आ जाते हैं कैमरा पर, इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड और 8MP का टेलीफोटो कैमरा मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा है.

Galaxy AI फीचर्स भी इसमें शानदार हैं. जैसे कि जनरेटिव एडिट, पोर्ट्रेट स्टूडियो, एडिट सजेशन्स और इंस्टेंट स्लो-मो. इसके अलावा सर्च, इंटरप्रेटर, लाइव ट्रांसलेट और नोट असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स भी इसमें मिलते हैं. कुल मिलाकर, Galaxy S24 FE उन लोगों के लिए बढ़िया ऑप्शन है जो कम दाम में प्रीमियम स्मार्टफोन लेना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 FE vs Galaxy S24 FE: प्रोसेसर से लेकर बैटरी तक क्या-क्या बदला सैमसंग के नए फोन में?

यह भी पढ़ें: Samsung ने मार्किट में उतारा अपना नया 5G फोन, कम दाम में मिलेगा 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel