Motorola ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Stylus लॉन्च कर दिया है. यह फोन उन यूज़र्स के लिए खास है जो स्टाइलस का उपयोग करते हैं, क्योंकि यह इस सेगमेंट में इनबिल्ट स्टाइलस के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है. इसकी बिक्री 23 अप्रैल से Flipkart, Motorola की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी.
यह भी पढ़ें: 8000 से कम कीमत में आया Vivo का चौचक फोन, खूबियां खुश कर देंगी
यह भी पढ़ें: Samsung से आधे दाम में Realme ने उतारे झामफाड़ फीचर्स वाले Ultra स्मार्टफोन्स
Motorola Edge 60 Stylus : प्रमुख फीचर्स
डिस्प्ले: 6.7 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ
प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 SoC
रैम और स्टोरेज: 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज
बैटरी: 5000mAh की बैटरी, 68W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ
कैमरा: 50MP का प्राइमरी कैमरा (Sony LYTIA 700C सेंसर) और 32MP का फ्रंट कैमरा
सॉफ्टवेयर: Android 15 पर आधारित Hello UI, 2 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी पैच के साथ
डिजाइन: IP68 रेटिंग, MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन, और Pantone Gibraltar Sea व Pantone Surf the Web कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध.
यह भी पढ़ें: ₹6,499 में लॉन्च हुआ Redmi A5, 120Hz डिस्प्ले और 32MP कैमरा के साथ!
यह भी पढ़ें: 7 हजार में iPhone 16 Pro जैसा स्मार्टफोन लायी यह देसी कंपनी, फीचर्स भी चकाचक
यह भी पढ़ें: भारत में चुपके से Realme 14 Pro Lite 5G ने मारी एंट्री, किफायती दाम में मिल रहे लाखों वाले फीचर्स
Motorola Edge 60 Stylus : कीमत और उपलब्धता
Motorola Edge 60 Stylus की कीमत ₹22,999 रखी गई है. यह फोन 23 अप्रैल से Flipkart, Motorola की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें: बजट स्मार्टफोन की रेस में Poco M7 5G ने मारी बाजी, 10 हजार के अंदर मिलेंगे ढेरों फीचर्स
यह भी पढ़ें: 7300mAh बैटरी और ढेर सारे AI फीचर्स के साथ IQOO Z10 की हुई ग्रैंड एंट्री, कीमत जान करेंगे तुरंत बुक