Poco C85 5G Review: बड़ी बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ अब मार्केट में कई सारे बजट स्मार्टफोन्स आने लगे हैं, जो यूजर्स को बढ़िया परफॉर्मेंस ऑफर कर रही है. वहीं, हाल ही में चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi के सब-ब्रांड Poco ने भी अपना नया बजट मॉडल Poco C85 5G भारत में लॉन्च किया है. इस मॉडल की सेल 16 दिसंबर से ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर शुरू होने वाली है. 11,999 रुपये की शुरुआत कीमत में लॉन्च हुए इस मॉडल में कंपनी ने 6000mAh की बैटरी दी है. ऐसे में अगर आप बजट सेगमेंट में एक नये फोन की तलाश में हैं और Poco C85 5G को ऑप्शन में रख रहे हैं, तो फिर यहां जानिए इसे खरीदना फायदेमंद है या नहीं.
Poco C85 5G: कीमत
Poco C85 5G सेल के लिए 16 दिसंबर से Flipkart पर उपलब्ध होगा. इस मॉडल में तीन वेरिएंट्स मिलेंगे, जिसमें 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB ऑप्शन शामिल है. कीमत कि बात करें, तो बेस वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये, मिड वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है. हालांकि, इस मॉडल के तीनों वेरिएंट्स पर कंपनी 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है, जिससे आप बेस वेरिएंट को 10,999 रुपये, मिड वेरिएंट को 11,999 रुपये और टॉप वेरिएंट को 13,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
Poco C85 5G: डिजाइन
Poco C85 5G का डिजाइन देखने में थोड़ा बहुत Redmi 15C 5G जैसा है. Poco C85 5G तीन कलर Power Black, Mystic Purple और Spring Green ऑप्शंस में लॉन्च हुआ है. तीनों कलर में दो अलग-अलग शेड्स बैक में मिलेंगे, जिससे इसका डिजाइन सिंपल में ही स्टालिश लग रहा है. बैक पैनल में कैमरा मॉड्यूल बड़े स्क्वायर साइज में है. मॉडल की मोटाई सिर्फ 8.05mm है. ऐसे में देखा जाए, तो बजट में डिजाइन सिंपल और स्टाइलिश है.
Poco C85 5G: डिस्प्ले
Poco C85 5G में 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 810 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.9 इंच की HD+ फ्लैट डिस्प्ले दी गई है. इसके अलावा, यह TÜV Rheinland Low Blue Light और Flicker-Free सर्टिफाइड भी है. साथ ही यह फोन IP64 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और पानी की हल्की छींटों से डिस्प्ले सेफ रहेगा. वहीं, इंडोर के लिए ब्राइटनेस ठीक है, लेकिन बाहर सीधी धूप में 810 निट्स की पीक ब्राइटनेस में थोड़ी दिक्कत हो सकती है.
Poco C85 5G: परफॉर्मेंस
Poco C85 5G में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ Mali-G57 MC2 GPU मिलता है. यह 8GB तक LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज तक सपोर्ट करेगा. हालांकि, स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2.2 पर चलता है. वहीं, कंपनी ने इसमें 2 बड़े Android अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है. ऐसे में यह मॉडल लाइट मल्टीटास्किंग के साथ गेमिंग में भी अच्छा परफॉर्मेंस ऑफर करेगा. बजट के हिसाब से परफॉर्मेंस ठीक-ठाक है.
Poco C85 5G: कैमरा
बजट रेंज में Poco C85 5G के बैक पैनल में सिर्फ एक 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. वहीं, मॉडल में 8MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है. हालांकि, कैमरे में OIS सपोर्ट नहीं दिया गया है और वीडियो 1080p 30fps तक ही सीमित है.
Poco C85 5G: बैटरी
मॉडल में 6,000mAh की बड़ी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है, जिसकी वजह से बैटरी लाइफ अच्छी है. हल्के-फुल्के इस्तेमाल में यह आसानी से 2 दिन तक चल सकता है और घंटों तक गेमिंग भी आराम से हो सकती है. वहीं, फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जिससे फोन लगभग एक घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा. साथ ही 10W रिवर्स चार्जिंग भी उपलब्ध है.
Poco C85 5G: क्या खरीदने के लिए अच्छा ऑप्शन है?
Poco C85 5G पूरी तरह एक बजट फोन है, जो पहली बार फोन लेने वाले या सीमित बजट वाले यूजर के लिए बना है. इसमें आपको बड़ी स्क्रीन, लंबी बैटरी लाइफ और रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए ठीक-ठाक परफॉर्मेंस मिलता है. कैमरे में थोड़ा निराशा मिल सकती है, लेकिन बजट के हिसाब से ठीक है. ऐसे में अगर आपको घर के लिए या बेसिक यूज के लिए फोन लेना है, तो फिर Poco C85 5G को आप ऑप्शन में रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Redmi 15C 5G लॉन्च, बजट में मिलेगा 6000mAh बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर का दम
यह भी पढ़ें: Realme P4x 5G Review: 7000mAh बैटरी और स्मूद परफॉर्मेंस, 15 हजार के रेंज में कितना दमदार है ये फोन?

