Redmi 15C 5G Launched: चाइनीज टेक कंपनी Redmi ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi 15C 5G भारत में आज लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस नये मॉडल को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है. इस नये फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी दमदार 6,000mAh की बैटरी है. साथ ही यह फोन Redmi 14C 5G का अपग्रेडेड वर्जन है. आइए, इस फोन से जुड़ी सारी डिटेल्स जानते हैं.
Redmi 15C 5G की क्या है कीमत?
Redmi 15C 5G को कंपनी के ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर लॉन्च किया गया है. Redmi 15C 5G को कंपनी ने 3 कलर ऑप्शन Dusk Purple, Moonlight Blue, और Midnight Black में पेश किया है. इस मॉडल को 4GB+128GB, 6GB+128G और 8GB+128G वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. कीमत कि बात करें, तो बेस वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये, मिड वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है. वहीं, इस मॉडल की सेल 11 दिसंबर से शुरू होगी.
Redmi 15C 5G फीचर्स?
डिस्प्ले: Redmi 15C 5G में 6.9-inch का डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz Adaptive Sync स्क्रीन रिफ्रेश रेट होगा को सपोर्ट करेगा. ये यूजर्स को स्क्रॉलिंग से लेकर गेमिंग तक काफी स्मूद एक्सपीरियंस देगा. साथ ही यह TUV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ लॉन्च हुआ है, जो ‘दिनभर की आंखों की सुरक्षा’ का दावा करता है. इसके अलावा, मॉडल IP64 रेटिंग से लैस है. यानी धूल और हल्के पानी की छींटों से डिस्प्ले को नुकसान नहीं पहुंचेगा.
प्रोसेसर: Redmi 15C 5G में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है, जो Android 15-based Xiaomi HyperOS 2 पर काम करेगा. इसके अलावा, इस मॉडल में AI बेस्ड टूल्स जैसे Circle to Search जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
कैमरा: मॉडल के बैक पैनल में 50MP का पावरफुल AI डुअल कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है.
बैटरी: Redmi 15C 5G में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.
यह भी पढ़ें: Oppo और OnePlus को टक्कर देने आ गया Vivo X300 Series, 200MP कैमरे के साथ मचाएगा तहलका
यह भी पढ़ें: Moto G57 Power Sale Starts: 13 हजार से कम में मिल रहा 7000mAh बैटरी वाला फोन, पहली सेल में बंपर डिस्काउंट

