21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Oppo और OnePlus को टक्कर देने आ गया Vivo X300 Series, 200MP कैमरे के साथ मचाएगा तहलका

Vivo X300 Series Launch: वीवो का नया फ्लैगशिप सीरीज आज भारत में लॉन्च हो गया है. इस सीरीज में दो मॉडल Vivo X300 और Vivo X300 Pro शामिल हैं. इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत इनका कैमरा है. क्योंकि, इसमें कंपनी ने 200MP कैमरा और टेलीफोटो एक्सटेंडर किट दिया है.

Vivo X300 Series Launch: चाइनीज टेक कंपनी Vivo ने आज अपने नये फ्लैगशिप सीरीज Vivo X300 Series से पर्दा उठा दिया है. Vivo X300 Series आज भारत में लॉन्च हो गया है. ऑफिशियल साइट के अलावा, यह सीरीज ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लॉन्च हुआ है. इस सीरीज को कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा और प्रीमियम फ्लैगशिप लॉन्च माना जा रहा है. लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस सीरीज के कैमरे के बारे में बता दिया था, जो सीरीज की सबसे बड़ी खासियत है. क्योंकि, दोनों ही मॉडल्स में एडवांस्ड कैमरा सेंसर, Zeiss की ट्यूनिंग और डेडिकेटेड इमेजिंग चिप्स दिए गए हैं, ताकि यूजर्स को फोटो और वीडियो बेहतरीन क्वालिटी में मिल सके. वहीं, वीवो का यह नया सीरीज OnePlus, Oppo और Samsung के लेटेस्ट प्रीमियम फोन्स को टक्कर देने वाला है.

Vivo X300 Series की कीमत | Vivo X300 Series Price

Vivo X300 Series में दो मॉडल Vivo X300 और Vivo X300 Pro लॉन्च हुए हैं. बेस मॉडल Vivo X300 को तीन वेरिएंट्स 12GB+256GB, 12GB+512GB और 16GB+512GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. कीमत कि बात करें, तो बेस वेरिएंट की कीमत 75,999 रुपये, मिड वेरिएंट की कीमत 81,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 85,999 रुपये है.

वहीं, Vivo X300 Pro को सिर्फ एक ही वेरिएंट 16GB+512GB ऑप्शन में ही लॉन्च किया गया है. इस वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई है. इसके अलावा कंपनी ने टेलीफोटो एक्सटेंडर किट भी पेश किया है, जिसे खासकर X300 सीरीज के लिए डिजाइन किया गया है. इस किट की कीमत 18,999 रुपये है.

कब से शुरू होगी सेल?

दोनों मॉडल्स की सेल 10 दिसंबर से शुरू होगी. हालांकि, आज से आप चाहे तो इन मॉडल्स की प्री-बुकिंग कर सकते हैं. आप अगर इस मॉडल को EMI पर खरीदना चाहते हैं, तो आप 3,167 रुपये के हर महीने EMI ऑप्शन पर इसे खरीद सकते हैं.

Vivo X300 Pro में क्या है खास?

X300 Pro इस सीरीज का सबसे पावरफुल और प्रीमियम मॉडल है. इसमें 6.78-इंच का 1.5K BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और Circular Polarisation 2.0 की वजह से धूप में भी बेहतर विजिबिलिटी ऑफर करता है.

बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया गया है, जो 16GB LPDDR5x RAM और 512GB UFS 4.1 स्टोरेज ऑफर करता है. यह Android 16 पर बेस्ड OriginOS 6 पर काम करेगा.

कैमरे कि बात करें, तो प्रो मॉडल में OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony LYT-828 का प्राइमरी सेंसर, 50MP JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा और 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. फ्रंट में 50MP JN1 सेल्फी कैमरा दिया गया है. वहीं, इस मॉडल में कंपनी का V3+ और Vs1 इमेजिंग चिप्स दिया गया है, जो Zeiss कलर साइंस के साथ मिलकर फोटो क्वालिटी को और भी बेहतर बनाते हैं. इसके अलावा, यूजर्स 2.35x टेलीफोटो एक्सटेंडर की मदद से किसी भी ऑब्जेक्ट की फोटो और ज्यादा जूम में ले सकते हैं.

इस मॉडल में 6,510mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

प्रो मॉडल में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर्स, एक Action Button, सिग्नल एम्प्लीफायर चिप, बड़ा X-axis लिनियर मोटर, चार Wi-Fi बूस्टर्स दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, GPS और IP68 रेटिंग दिया गया है.

Vivo X300 में क्या है खास?

बेस मॉडल Vivo X300 में 6.31-इंच का 1.5K BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो इसे मार्केट में कुछ कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप में से एक बनाता है. इसका वजन 190 ग्राम है.

हालांकि, इस मॉडल में कैमरा सेटअप प्रो मॉडल से अलग दिया गया है. इस मॉडल में 200MP Samsung HPB का प्राइमरी सेंसर, 50MP JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा और 50MP LYT-602 का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है. प्रो की तरह, इसमें भी 50MP JN1 का सेल्फी कैमरा दिया गया है. साथ ही यह मॉडल भी Zeiss टेलीकन्वर्टर एक्सेसरी को सपोर्ट करता है और इसमें V3+ इमेजिंग चिप शामिल है.

इसके अलावा प्रो मॉडल की तरह, X300 में भी MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया गया है.

बेस मॉडल में 6,040mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करता है.

यह भी पढ़ें: Vivo X300 Series ही नहीं, ये स्मार्टफोन्स भी दिसंबर में मचाएंगे धमाल, देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 5, Samsung Galaxy Z Fold 7 और Pixel 9 Pro Fold फोल्डेबल फोन्स में कौन है बेस्ट?

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel