Upcoming Smartphones in December 2025: नवंबर का महीना फ्लैगशिप और दमदार मॉडल्स के नाम रहा. इस महीने OnePlus से लेकर Realme ने अपने धाकड़ फोन्स लॉन्च किए. अब कल से दिसंबर महीने की शुरुआत हो रही है. दिसंबर में भी कई फ्लैगशिप से लेकर बजट मॉडल्स लॉन्च होने वाले हैं, जिसमें न सिर्फ यूजर्स को 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, बल्कि दमदार प्रोसेसर के साथ-साथ DSLR जैसी क्वालिटी वाला कैमरा मॉडल ऑप्शंस भी मिलेंगे. इसके अलावा कई मॉडल्स की सेल भी दिसंबर में शुरू होने वाली है. यहां जानिए अपकमिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट और उनके फीचर्स.
200MP कैमरे के साथ आ रहा Vivo X300 Series
दिसंबर की शुरुआत चाइनीज टेक कंपनी Vivo के नये सीरीज से होने वाली है. 2 दिसंबर को Vivo भारत में अपना नया फ्लैगशिप Vivo X300 Series लॉन्च करने वाला है. कंपनी के ऑफिशियल साइट के अलावा सीरीज ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लॉन्च होने वाला है. इस सीरीज में दो मॉडल्स Vivo X300 और Vivo X300 Pro शामिल है. इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा होने वाला है. इसमें ZEISS-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें 200MP का प्राइमरी, 50MP ZEISS अल्ट्रावाइड कैमरा और 50MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा होगा. साथ ही फ्रंट में भी 50MP का कैमरा मिलेगा.
बजट रेंज में लॉन्च होगा Redmi 15C 5G
रॉयल डिजाइन और 6,000mAh बैटरी के साथ Redmi का नया मॉडल Redmi 15C 5G भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है. यह मॉडल अमेजन पर उपलब्ध होगा. इसमें 6.9 इंच डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर, Xiaomi HyperOS सॉफ्टवेयर, 50MP AI डुअल कैमरा, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh बैटरी मिलेगी.
गेमिंग स्मार्टफोन Realme P4x 5G
Vivo के बाद अपकमिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट में Realme का बजट मॉडल है. 4 दिसंबर को भारत में कंपनी अपना नया मॉडल Realme P4x 5G लॉन्च करने वाला है. कंपनी का यह गेमिंग मॉडल होने वाला है, जिसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ-साथ MediaTek Dimensity 7400 Ultra का फास्टेस्ट चिपसेट और वेपर कूलिंग चेंबर भी मिलने वाला है. Vivo की तरह यह मॉडल भी Flipkart पर लॉन्च करने वाला है.
आ रहा किफायती मॉडल OnePlus 15R
OnePlus 15 के बाद अब कंपनी इस सीरीज में बजट मॉडल OnePlus 15R लॉन्च करने वाला है. भारत में यह मॉडल 17 दिसंबर को अमेजन पर लॉन्च होने वाला है. कंपनी के ऑफिशियल साइट पर लाइव माइक्रोसाइट पेज के अनुसार, OnePlus 15R चारकोल ब्लैक और मिन्ट ग्रीन कलर ऑप्शंस में लॉन्च होगा. यह OxgenOS 16 अपडेट के साथ लॉन्च होगा.
इन स्मार्टफोन्स की सेल होगी शुरू
iQOO 15: पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ हाल ही में लॉन्च हुए iQOO 15 की सेल 1 दिसंबर से शुरू हो रही है. यह कंपनी का गेमिंग मॉडल है. इसमें 50MP का ट्रिपल कैमरा, प्रोसेसर के साथ सुपरकम्प्यूटिंग चिप, 7,000mAh की बैटरी मिलेगी. वहीं, पहली सेल पर इस मॉडल पर अच्छा-खासा डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिससे इस मॉडल के बेस वेरिएंट 12GB+256GB की कीमत 64,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 16GB+512GBकी कीमत 71,999 रुपये है.
Moto G57 Power: हाल ही में, लॉन्च हुए Moto G57 Power की सेल 3 दिसंबर से शुरू हो रही है. कंपनी का यह बजट स्मार्टफोन है, जिसमें 6.72 इंच डिस्प्ले, 7,000mAh की बैटरी, Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट, 50MP+8MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. यह मॉडल एक ही वेरिएंट 8GB+128GB में उपलब्ध है. कीमत कि बात करें, तो मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: Realme का नया गेमिंग फोन जल्द होने वाला है लॉन्च, स्मूद डिस्प्ले और 7,000mAh बैटरी के साथ मजा होगा तगड़ा
यह भी पढ़ें: OnePlus 15R की भारत में एंट्री कंफर्म, OxygenOS 16 के साथ लॉन्च होगा नया मॉडल

