Redmi Note 15 5G Review: साल की शुरुआत के साथ चाइनीज टेक कमोनी Xiaomi की सब-ब्रांड Redmi ने अपने Note सीरीज में एक नया मॉडल एड कर दिया है, जिसका नाम Xiaomi Redmi Note 15 5G है. Redmi ने अपने इस नये मॉडल को बजट सेगमेंट में इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ स्लिम और लाइट डिजाइन वाला यह मॉडल 108MP का रियर कैमरा ऑफर करता है. साथ ही इसमें बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon प्रोसेसर दिया गया है. ऐसे में अगर आप भी बजट सेगमेंट में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं रेडमी के इस नये मॉडल को ऑप्शन में रख रहे हैं, तो फिर खरीदने से पहले यहां जानिए कीमत के हिसाब से ये मॉडल कितना दमदार है.
Redmi Note 15 5G Review: कीमत
सबसे पहले जानते हैं इस मॉडल की कीमत के बारे में. इस मॉडल को Redmi ने दो वेरिएंट 8GB+128GB और 8GB+256GB ऑप्शन में लॉन्च किया है. बेस वेरिएंट 8GB+128GB की कीमत 22,999 रुपये, तो वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. इसके अलावा, कंपनी इस नये मॉडल पर लॉन्च ऑफर भी दे रही है, जिसके तहत ग्राहक 3,000 रुपये तक का बैंक ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. इस मॉडल की सेल 9 जनवरी से शुरू होगी.
Redmi Note 15 5G Review: डिजाइन
नये नवेले Xiaomi Redmi Note 15 5G के डिजाइन कि बात करें, तो रेडमी की Note सीरीज हमेशा से ही अपने डिजाइन के लिए पॉपुलर रही है. ऐसे में Redmi Note 15 का डिजाइन भी स्लिम, स्लीक और लाइट वेट है, जो देखने में प्रीमियम लुक देता है. फोन की थिकनेस 7.35mm है और वजन 178 ग्राम है. इस मॉडल को तीन कलर Glacier Blue, Black और Mist Purple ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है. मॉडल के बैक पैनल पर बड़े से रेकटेंगुलर शेप में कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जो थोड़ा उभरा हुआ है. वहीं, फ्रंट पैनल पर कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें बीच में पंच-होल कैमरा दिया गया है. इसके अलावा, मॉडल MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन और IP66 रेटिंग से लैस है. यानी कि गिरने, टकराने और पानी से यह सेफ रहेगा.
Redmi Note 15 5G Review: डिस्प्ले
मॉडल में 6.77-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,200nits पीक ब्राइटनेस, DCI-P3 कलर गैमट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है. तेज धूप में भी स्क्रीन साफ नजर आएगी. इसके अलावा, फोन में TÜV Rheinland सर्टिफाइड आई प्रोटेक्शन 2.0 मिलता है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
Redmi Note 15 5G Review: कैमरा
कैमरा कि बात करें तो, इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें OIS सपोर्ट के साथ 108MP का Samsung ISOCELL HM9 प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही कैमरा 4K रेजोल्यूशन तक 30 FPS पर शार्प इमेज और स्टेबल रिकॉर्डिंग ऑफर कर सकता है.
Redmi Note 15 5G Review: प्रोसेसर
परफॉर्मेंस के लिए, Xiaomi Redmi Note 15 5G में कंपनी ने Qualcomm का 4nm Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर दिया है, जो 8GB RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है. यह डिवाइस Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2 पर काम करता है. इसके अलावा, कंपनी ने चार साल का OS अपडेट और छह साल का सिक्योरिटी पैच देने का दावा किया है.
Redmi Note 15 5G Review: बैटरी
पावर के लिए, Redmi Note 15 में 5,520mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने के बाद 1.6 दिन तक का बैकअप दे सकता है.
Redmi Note 15 5G Review: खरीदने के लिए अच्छा है या नहीं
25 हजार की बजट रेंज में Redmi Note 15 स्लीक डिजाइन, ब्राइट कर्व्ड डिस्प्ले, 108MP प्राइमरी कैमरा और बढ़िया Snapdragon प्रोसेसर ऑफर करता है. हालांकि, जहां अभी इस बजट के स्मार्टफोन्स में भी 7000mAh तक की बैटरी मिल जा रही है, वहीं रेडमी नोट 15 सिर्फ 5,520mAh की बैटरी ऑफर कर रहा है. ऐसे में आपको बैटरी थोड़ी निराश कर सकती है. वहीं, रेडमी नोट 15 में 20MP का ही फ्रंट कैमरा मिल रहा है, जबकि इस रेंज में कई स्मार्टफोन्स 32MP और 50MP तक का सेल्फी कैमरा ऑफर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Poco C85 5G Review: 6000mAh बैटरी और बड़ा डिस्प्ले, 15 हजार से कम में कितना परफेक्ट है ये नया फोन?
यह भी पढ़ें: 108MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 15 5G, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

