Rain Alert: इस बार भारत में मॉनसून ने जल्दी दस्तक दे दी है. कहीं इतनी झमाझम बारिश हो रही है कि लोग परेशान हो गए हैं तो कहीं इतनी कड़ाके की धूप है कि लोग बारिश के लिए मना रहे हैं. वहीं, कहीं पर तो मौसम चुटकी करवट बदल ले रहा है. सुबह धूप तो शाम में बारिश हो रही है. मौसम के इस बदलते करवट को देखते हुए कई लोग तो घर से बाहर निकलते हुए सोच में पड़ गए हैं कि छाता ले या नहीं. खैर बारिश हो या धूप छाता रखना फायदेमंद ही है. लेकिन अगर आप बारिश से बचना चाहते हैं लेकिन आपको मौसम की पल-पल की खबर नहीं मिल रही है तो फिर आज हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताएंगे, जो धूप हो या फिर छांव, बारिश हो या फिर आंधी-तूफान तुरंत आपको अलर्ट कर देंगे.
AccuWeather
मौसम का हाल जानने के लिए आप AccuWeather ऐप आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. ये ऐप आपके लोकेशन के हिसाब से आपको 24 से 48 घंटे पहले ही आपको मौसम का हाल बता देगा. कितने बजे धूप निकलेगी और कितने बजे और कहां बारिश होगी ये सभी जानकारी AccuWeather आपको देगा. इतना ही नहीं, अगर मौसम खराब होने वाला है तो ये ऐप आपको नोटिफिकेशन भी भेजेगा.
The Weather Channel
मौसम का हाल जानने के लिए दूसरा ऐप है The Weather Channel. जिसे Android या ios यूजर्स आसानी से अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. ये ऐप आपको मौसम की पल-पल की जानकारी देगा. आपके लोकेशन और समय के अनुसार कब मौसम खराब होने वाला है, कब बारिश होगी इस बात की जानकारी आपको इस ऐप से आसानी से तुरंत मिल जाएगी.
Mausam App
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने लोगों को मौसम की जानकारी देने के लिए एक Mausam App बनाया है. IMD का ये Mausam App रियल टाइम मौसम की जानकारी देगा. साथ में रडार इमेज, पूर्वानुमान, हीटवेव और भारी बारिश की जानकारी देता है. इतना ही नहीं, अचानक बदलते मौसम को लेकर भी तुरंत अलर्ट जारी करता है और लोगों को अपडेट करता है.
यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: आज बारिश होगी या नहीं? ये सरकारी ऐप बताएगा मौसम का हाल
यह भी पढ़ें: FREE में Aadhaar अपडेट करने का आखरी मौका! इस तारीख तक घर बैठे बदल लें डिटेल्स, नहीं लगेगा एक भी पैसा