13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PlayStation India का Black Friday धमाका: PS5 पर 10,000 तक की छूट, गेमर्स के लिए साल का सबसे बड़ा मौका

PlayStation India ने Black Friday Sale में PS5, DualSense, VR2 और PS5 गेम्स पर ₹10,000 तक की छूट दी. ऑफर 4 दिसंबर 2025 तक मान्य

21 नवंबर से गेमिंग का सबसे बड़ा डिस्काउंट फेस्ट शुरू

PlayStation India ने इस साल का सबसे आक्रामक Black Friday Sale लॉन्च कर दिया है. 21 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक PS5 कंसोल्स, Dual Sense कंट्रोल्स, PS VR2 और दर्जनों PS5-PS4 गेम्स पर ₹10,000 तक की भारी कटौती दी जा रही है. ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों चैनलों पर ये ऑफर लाइव हैं.

PS5 पर सीधी छूट: Disc और Digital दोनों एडिशन सस्ते

Sony ने इस बार कंसोल पर पक्की और फ्लैट छूट दी है-

PS5 Disc Edition: ₹54,990 से घटकर ₹49,990 (₹5,000 छूट)

PS5 Digital Edition: ₹49,990 से घटकर ₹44,990 (₹5,000 छूट)

Amazon, Flipkart, Blinkit, Zepto और Croma, Reliance Digital, Vijay Sales, Sony Center जैसे सभी रिटेलर्स पर ये कीमतें लागू हैं.

DualSense Controllers: सभी कलर वेरियंट पर 2,000 रुपये की कटौती

Sony ने Dual Sense कंट्रोलर्स पर भी एकसमान डिस्काउंट दे दिया है-

White / Black / Red / GreyCamo / Ice Blue: ₹6,390 से घटकर ₹4,390

Metallic & Chrome Series: ₹6,849 से घटकर ₹4,849

गेमर्स के लिए यह अब तक का सबसे लंबा कलर सेगमेंट डिस्काउंट माना जा रहा है.

PS VR2 और Audio Gear: सबसे बड़ी कटौती VR2 पर

इस ब्लैक फ्राइडे में सबसे बड़ा प्राइस स्लैश VR2 पर दिखा:

Play Station VR2: ₹44,999 से घटकर ₹34,999 (₹10,000 छूट)

इसके अलावा-

Pulse Explore Earbuds: ₹18,990 से घटकर ₹9,990 (₹9,000 छूट)

Pulse Elite Headset: ₹12,990 से घटकर ₹7,990 (₹5,000 छूट)

Dual Sense Edge Controller: ₹18,990 से घटकर ₹15,990 (₹3,000 छूट)

PS5-PS4 Games: God of War, Spider-Man 2, GTA-level टाइटल्स भी सस्ते

कई ब्लॉकबस्टर गेम्स पर भारी कटौती की गई है-

God of War Ragnarok: ₹5,199 से घटकर ₹2,099 (₹3,100 छूट)

Marvel’s Spider-Man 2 / Rise of the Ronin / Gran Turismo 7: सभी ₹2,599

Death Stranding 2: ₹5,199 से घटकर ₹4,199

Astro Bot: ₹3,199

Ghost of Tsushima Director’s Cut / Last of Us Part 1 / Ratchet & Clank: ₹5,199 से घटकर ₹2,599

Horizon Zero Dawn, Lego Horizon, Uncharted Collection जैसे कई और टाइटल ₹1,599-₹3,199 के बीच उपलब्ध हैं.

कब तक चलेंगे ये ऑफर?

यह लिमिटेड-टाइम सेल 4 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगी. गेमर्स के लिए यह PS5 इकोसिस्टम में अपग्रेड करने का सबसे किफायती समय है.

अब नहीं पड़ेगी लंबे प्रॉम्प्ट की जरूरत, आ गया Google का सबसे पावरफुल मॉडल Gemini 3

Microsoft 365 Personal का ऐक्सेस 1 साल के लिए FREE, अब स्मार्ट तरीके से कंप्लीट होंगे प्रोजेक्ट्स

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel