21 नवंबर से गेमिंग का सबसे बड़ा डिस्काउंट फेस्ट शुरू
PlayStation India ने इस साल का सबसे आक्रामक Black Friday Sale लॉन्च कर दिया है. 21 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक PS5 कंसोल्स, Dual Sense कंट्रोल्स, PS VR2 और दर्जनों PS5-PS4 गेम्स पर ₹10,000 तक की भारी कटौती दी जा रही है. ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों चैनलों पर ये ऑफर लाइव हैं.
PS5 पर सीधी छूट: Disc और Digital दोनों एडिशन सस्ते
Sony ने इस बार कंसोल पर पक्की और फ्लैट छूट दी है-
PS5 Disc Edition: ₹54,990 से घटकर ₹49,990 (₹5,000 छूट)
PS5 Digital Edition: ₹49,990 से घटकर ₹44,990 (₹5,000 छूट)
Amazon, Flipkart, Blinkit, Zepto और Croma, Reliance Digital, Vijay Sales, Sony Center जैसे सभी रिटेलर्स पर ये कीमतें लागू हैं.
DualSense Controllers: सभी कलर वेरियंट पर 2,000 रुपये की कटौती
Sony ने Dual Sense कंट्रोलर्स पर भी एकसमान डिस्काउंट दे दिया है-
White / Black / Red / GreyCamo / Ice Blue: ₹6,390 से घटकर ₹4,390
Metallic & Chrome Series: ₹6,849 से घटकर ₹4,849
गेमर्स के लिए यह अब तक का सबसे लंबा कलर सेगमेंट डिस्काउंट माना जा रहा है.
PS VR2 और Audio Gear: सबसे बड़ी कटौती VR2 पर
इस ब्लैक फ्राइडे में सबसे बड़ा प्राइस स्लैश VR2 पर दिखा:
Play Station VR2: ₹44,999 से घटकर ₹34,999 (₹10,000 छूट)
इसके अलावा-
Pulse Explore Earbuds: ₹18,990 से घटकर ₹9,990 (₹9,000 छूट)
Pulse Elite Headset: ₹12,990 से घटकर ₹7,990 (₹5,000 छूट)
Dual Sense Edge Controller: ₹18,990 से घटकर ₹15,990 (₹3,000 छूट)
PS5-PS4 Games: God of War, Spider-Man 2, GTA-level टाइटल्स भी सस्ते
कई ब्लॉकबस्टर गेम्स पर भारी कटौती की गई है-
God of War Ragnarok: ₹5,199 से घटकर ₹2,099 (₹3,100 छूट)
Marvel’s Spider-Man 2 / Rise of the Ronin / Gran Turismo 7: सभी ₹2,599
Death Stranding 2: ₹5,199 से घटकर ₹4,199
Astro Bot: ₹3,199
Ghost of Tsushima Director’s Cut / Last of Us Part 1 / Ratchet & Clank: ₹5,199 से घटकर ₹2,599
Horizon Zero Dawn, Lego Horizon, Uncharted Collection जैसे कई और टाइटल ₹1,599-₹3,199 के बीच उपलब्ध हैं.
कब तक चलेंगे ये ऑफर?
यह लिमिटेड-टाइम सेल 4 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगी. गेमर्स के लिए यह PS5 इकोसिस्टम में अपग्रेड करने का सबसे किफायती समय है.
अब नहीं पड़ेगी लंबे प्रॉम्प्ट की जरूरत, आ गया Google का सबसे पावरफुल मॉडल Gemini 3
Microsoft 365 Personal का ऐक्सेस 1 साल के लिए FREE, अब स्मार्ट तरीके से कंप्लीट होंगे प्रोजेक्ट्स

