सेमेस्टर की शुरुआत हो या फिर एन्डिंग, स्टूडेंट्स को हमेशा ही अपने प्रोजेक्ट्स और असाइनमेंट को टाइम पर कंप्लीट करने के लिए Microsoft Word, PowerPoint या Excel की जरूरत पड़ती ही है. ऐसे में स्टूडेंट्स की इसी जरूरत को देखते हुए Microsoft ने एक शानदार ऑफर लॉन्च कर दिया है. इस नये ऑफर के तहत माइक्रोसॉफ्ट कॉलेज स्टूडेंट्स को पूरे एक साल के लिए Microsoft 365 Personal का एक्सेस बिल्कुल फ्री दे रही है. यानी कि अब स्टूडेंट्स बिना कोई मंथली चार्ज दिए फुल प्रोडक्टिविटी सूट फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कॉलेज स्टूडेंट हैं और आपको भी अपने प्रोजेक्ट्स को टाइम पर कंप्लीट करने के लिए Microsoft 365 Personal (Word, Presentation Excel, Outlook) की जरूरत पड़ती है, तो फिर यहां जानिए इस ऑफर को क्लेम करने का प्रोसेस.

किसे मिलेगा Microsoft ऑफर का फायदा?
Microsoft ने अपने इस ऑफर के लिए किसी तरह की शर्त नहीं रखी है. इस ऑफर को पाने के लिए बस स्टूडेंट्स के पास मान्यता प्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी का वैलिड ईमेल आईडी होना चाहिए, जहां से वे अपना एनरोलमेंट वेरिफाई हो सके. ऐसे में जब आप अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी के वैलिड ईमेल आईडी से लॉगिन करेंगे, तो Microsoft की ओर से 24 घंटे में कंफर्मेशन आ जाएगा. आपको एक्टिवेशन लिंक के लिए 24 घंटे का इंतजार करना होगा.
क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे स्टूडेंट्स को?
Microsoft के इस ऑफर में स्टूडेंट्स को सिर्फ वेब-ओनली फ्री ऐप्स का एक्सेस नहीं मिलेगा, बल्कि इस ऑफर के तहत स्टूडेंट्स फ्री में Microsoft 365 Personal का पूरा प्रीमियम पैक का फायदा उठा सकते हैं. इस प्रीमियम पैक में स्टूडेंट्स सभी ऐप्स का फुल एक्सेस पा सकते हैं. जैसे-
Premium Word
Premium Excel
Premium PowerPoint
Microsoft Teams
SharePoint
Copilot AI सपोर्ट
Vision, Deep Research फीचर्स
Podcasts टूल
इमेज और वीडियो जनरेशन जैसे AI मीडिया टूल्स
इसके अलावा, इस सब्सक्रिप्शन में 1TB OneDrive क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है, जिससे स्टूडेंट्स अपने असाइनमेंट, नोट्स, रिसर्च डॉक्यूमेंट्स, प्रेजेंटेशन और मीडिया फाइल्स आसानी से सेव कर सकते हैं.
क्या यह ऑफर सभी जगह के स्टूडेंट्स के लिए है?
यूं तो माइक्रोसॉफ्ट का साइन-अप पेज किसी देश या रिजन के आधार पर यूजर को ब्लॉक नहीं कर रहा है. ऐसे में किसी भी जगह के स्टूडेंट्स आसानी से इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि, Microsoft ने स्पष्ट किया है कि कुछ AI फीचर्स जैसे Copilot की एडवांस एआई फीचर्स सिर्फ U.S., U.K. और Canada के स्टूडेंट्स के लिए ही उपलब्ध हो सकती है.
स्टूडेंट्स इस फ्री प्लान को कैसे रिडीम करें?
Microsoft ने साइन-अप प्रोसेस को बेहद आसान रखा है. ऐसे में स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर फ्री में ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
ब्राउजर खोलें और Microsoft Copilot for Students पेज पर जाएं.
Study smarter with Copilot and Microsoft 365 सेक्शन तक स्क्रॉल करें और Redeem free offer पर क्लिक करें.
अपने Microsoft अकाउंट से साइन इन करें (या नया अकाउंट बनाएं).
साइन इन के बाद Microsoft यूजर को Microsoft 365 Personal प्लान में एनरोल कर देगा.
24 घंटे के भीतर कन्फर्मेशन ईमेल आएगा, जिसमें एक्टिवेशन की पूरी जानकारी होगी.
ईमेल में दिए गए स्टेप्स फॉलो कर प्लान को एक्टिवेट करें और सभी प्रीमियम फीचर्स का इस्तेमाल शुरू कर दें.
अगर आपको कन्फर्मेशन ईमेल 24 घंटे तक न मिले, तो एक बार ईमेल के स्पैम/जंक फोल्डर भी जरूर चेक करें. इसके बाद एक्टिव होते ही आप आराम से Word, Excel, PowerPoint, Teams और Copilot जैसे AI फीचर्स का पूरे एक साल तक फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आपको किसी ने Block किया है या नहीं, कैसे पता करें? ये 5 संकेत खोल देंगे सारे राज
यह भी पढ़ें: अब नहीं करना पड़ेगा हर नंबर सेव, इस ट्रिक से WhatsApp पर भेजें किसी को भी सीधे मैसेज

