28.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Kisan Yojana: आज आएंगे 20वीं किस्त के ₹2000 रुपये? ऑनलाइन कर लेंगे ये 2 काम तो नहीं अटकेगा पैसा

PM Kisan Yojana Date 2025: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जल्द जारी की जा सकती है. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. अगर आप भी चाहते है कि आपकी 20वीं किस्त का पैसा न अटके तो फौरन ये 2 काम कर लें. आइए जानते हैं.

PM Kisan Yojana Date 2025: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त का इंतजार किसान लंबे समय से कर रहे हैं. फिलहाल, सरकार की तरफ से इसकी तारीख को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन अनुमान है कि यह किस्त जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा सकती है.

क्या है PM Kisan Yojana?

किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए  भारत सरकार और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत योग्य किसानों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. यह राशि सालभर में तीन किस्तों में दी जाती है, जिसमें हर चार महीने पर 2,000 रुपये की किस्त ट्रांसफर की जाती है.

यह भी पढ़ें: UPI Transaction Charge: UPI पर चार्ज लगेगा या नहीं? 3000 पार वाले पेमेंट पर सरकार ने खुद दिया जवाब

किन किसानों को नहीं मिल पाएंगे पैसे?

सरकारी गाइड लाइन के मुताबिक जिन किसानों ने अभी तक अपनी e-KYC प्रक्रिया पूरी नहीं की है उनकी किस्त अटक सकती है. ऐसे किसान जल्द से जल्द नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर या स्वयं पोर्टल के माध्यम से e-KYC पूरी कर लें. साथ ही, अगर आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है तो इस कारण भी पैसे अटक सकते हैं. इसलिए इन दोनों जरूरी कामों को तुरंत पूरा कर लें ताकि समय पर पैसा मिल सके.

ऑनलाइन e-KYC कैसे करें?

  • https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • ‘Farmers Corner’ सेक्शन में जाकर ‘e-KYC’ ऑप्शन चुनें.
  • अपना आधार नंबर डाल कर ‘Search’ पर क्लिक करें.
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें और ‘Get OTP’ पर क्लिक करें.
  • OTP डाल कर सबमिट कर दें.
  • ‘eKYC successfully submitted’ का मैसेज आएगा.

कैसे चेक करें 20वीं किस्त मिली या नहीं?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर ‘Farmers Corner’ सेक्शन में जाकर ‘Beneficiary Status’ विकल्प को चुनें.
  • अब एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको अपना आधार नंबर या बैंक खाता संख्या दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद आप अपनी भुगतान से जुड़ी जानकारी और पात्रता की स्थिति देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Starlink को भारत सरकार से मिली हरी झंडी, जल्द शुरू होगी सर्विस, जानें कितनी होगी कीमत

यह भी पढ़ें: IRCTC अकाउंट को कैसे करें अपने आधार से लिंक? जानें तरीका, बिना इसके बुक नहीं होगा तत्काल टिकट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

सरकारी कार्यालय में धूम्रपान

सरकारी कार्यालय में धूम्रपान करने वाले जनसेवक के निलंबन पर आपकी क्या है प्रतिक्रिया?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel