भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रोसेस को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है. नए नियमों के तहत अब यात्रियों को अपनी IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य होगा है. जिन यात्रियों ने अभी तक अपना IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं किया है, उन्हें भविष्य में तत्काल टिकट बुक करने में कठिनाई हो सकती है. यह नियम 1 जुलाई से लागू हो जाएगी. वहीं, जिन यूजर्स का अकाउंट पहले से आधार से जुड़ा हुआ है, उन्हें तत्काल बुकिंग विंडो खुलने से 10 मिनट पहले ही एक्सेस मिलने लगेगा. इससे कंफर्म टिकट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाएगी.
क्यों जरूरी है आधार लिंक करना?
रेलवे ने यह साफ कर दिया है कि तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट तक केवल वही यात्री टिकट बुक कर सकेंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है. इस दौरान ऑथराइज्ड एजेंट भी टिकट नहीं बुक कर पाएंगे. यानी इस शुरुआती समय में टिकट बुक करने का लाभ सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जिनका अकाउंट आधार से लिंक होगा.
यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता ऑनलाइन जनरल टिकट बुक करने का तरीका, जान गया तो छोड़ देगा लाइनों में लगना
हर दिन करीब 2.25 लाख लोग ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करते हैं. लेकिन IRCTC के 13 करोड़ एक्टिव यूजर्स में से सिर्फ 1.2 करोड़ यूजर्स का अकाउंट ही आधार से जुड़ा है. रेलवे का मानना है कि ज्यादातर फर्जी बुकिंग इन्हीं बिना वेरिफिकेशन वाले खातों से होती है. इसलिए रेलवे ने 20 लाख खातों को संदिग्ध मानते हुए उनकी जांच शुरू की है.
IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कैसे करें
- सबसे पहले www.irctc.co.in पर जाएं.
- अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- लॉगिन करने के बाद “My Account” सेक्शन में जाएं.
- वहां आपको “Link Your Aadhaar” का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
- अब अपना आधार नंबर और नाम जैसी जरूरी जानकारी भरें.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज कर वेरीफाई कर लें
- फिर “Update” बटन पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: IRCTC ने बंद किये 2 करोड़ अकाउंट्स, तत्काल कर लें यह काम, वरना टिकट बुक करना होगा मुश्किल
यह भी पढ़ें: रेलवे के ‘सुपर ऐप’ से सफर हुआ आसान, टिकट से लेकर स्टेटस चेकिंग तक एक ही जगह मिलेगी सारी सर्विस