29.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधा भारत नहीं जानता ऑनलाइन जनरल टिकट बुक करने का तरीका, जान गया तो छोड़ देगा लाइनों में लगना

UTS App: भारतीय रेलवे द्वारा एक नया ट्रेन-विशेष ऐप लॉन्च किया गया है. इस ऐप का नाम UTS है. यात्री इस ऐप का इस्तेमाल कर जनरल टिकट बुक कर सकते हैं. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

UTS App: डिजिटल इंडिया में लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है. एक समय था जब रेलवे यात्रियों को टिकट बुक कराने के लिए काउंटर पर लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था. लेकिन अब 80 प्रतिशत से ज्यादा रिजर्वेशन टिकट ऑनलाइन बुक किए जा रहे हैं. हालांकि, सामान्य श्रेणी(जनरल क्लास) में यात्रा करने वाले अधिकांश यात्री आज भी काउंटर पर जाकर टिकट खरीदते हैं. जबकि हकीकत यह है कि सामान्य श्रेणी में यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट भी ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं. इसके लिए एक मोबाइल ऐप भी उपलब्ध है, जिसकी मदद से सामान्य श्रेणी के टिकट बुक किए जा सकते हैं.

UTS मोबाइल ऐप के जरिए होगी बुकिंग 

अब यात्री मोबाइल फोन के जरिए भी अनारक्षित (जनरल) टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. भारतीय रेलवे ने सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए UTS मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए यात्री पेपरलेस सामान्य श्रेणी का टिकट खरीद सकते हैं. टिकट ऐप में ही सेव रहता है, जिसे यात्रा के दौरान टीटीई को दिखाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि UTS मोबाइल ऐप से सामान्य श्रेणी का टिकट कैसे बुक किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: IRCTC ने बंद किये 2 करोड़ अकाउंट्स, तत्काल कर लें यह काम, वरना टिकट बुक करना होगा मुश्किल

UTS ऐप से कैसे बुक करें जनरल टिकट 

  • सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store से UTS ऐप डाउनलोड करें.
  • अपने मोबाइल नंबर से ऐप पर रजिस्ट्रेशन करें.
  • जर्नी टिकट, क्विक बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट, सीजन टिकट या QR बुकिंग में से किसी एक विकल्प को चुनें.
  • “Book and Travel (paperless)” विकल्प चुनें, जिससे प्रिंटेड टिकट की जरूरत नहीं होगी. मोबाइल में दिखाए गए डिजिटल टिकट को ही TTE को दिखाया जा सकता है.
  • डिपार्चर और अराइवल स्टेशन की जानकारी दर्ज करें.
  • “Get Fare” पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारियां भरें.
  • UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, RWallet या नेट बैंकिंग जैसे किसी भी पेमेंट विकल्प को चुनें.
  • “Book Ticket” पर क्लिक करें और पेमेंट प्रक्रिया पूरी करें.
  • पेमेंट के बाद आपका जनरल क्लास टिकट सफलतापूर्वक बुक हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता फ्लाइट में क्यों ऑन करना पड़ता है Airplane Mode, जान जाएगा तो पकड़ लेगा माथा

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

विराट कोहली और रोहित शर्मा

क्या आपको लगता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट से अभी संन्यास लेना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub