16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व भाजपा नेता सूर्या हांसदा पुलिस एनकाउंटर में ढेर, कल हुई थी गिरफ्तारी

Encounter News: पूर्व भाजपा नेता सूर्यनारायण उर्फ सूर्या हांसदा पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया है. कल रविवार की रात एनकाउंटर की बात कही जा रही है. आज सोमवार की सुबह घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और सूर्या के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बेटे का शव ले जाती पुलिस की गाड़ी को सूर्या की मां ने रोकने का भी प्रयास किया.

Encounter News | निरभ किशोर: गोड्डा जिले के ललमटिया के डकैता गांव निवासी पूर्व भाजपा नेता सूर्यनारायण उर्फ सूर्या हांसदा पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया है. बोआरीजोर थाना के जोलोकुण्डी एवं राहरबड़िया पहाड़ी के तराई से आज सोमवार की सुबह पुलिस ने शव बरामद किया है. सूर्या का शव ले जाते वक्त उसकी मां निलमनी ने पुलिस की गाड़ी को रोकने का भी प्रयास किया.

Encounter News 1
सूर्यनारायण हांसदा की मां निलमनी मुर्मू को घटना स्थल पर रोकती पुलिस

कल गिरफ्तार हुआ था सूर्या हांसदा

सूर्या हांसदा की मां निलमनी मुर्मू ने बताया कि कल रविवार को पुलिस ने देवघर के मोहनपुर नावाडीह स्थित मौसी के घर से सूर्या को गिरफ्तार किया था. कल रात एनकाउंटर करने की बात कही जा रही है. आज सोमवार की सुबह सूर्या के शव को सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल द्वारा घटना स्थल से सदर अस्पताल गोड्डा पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. पुलिस मामले में फिलहाल कुछ भी नहीं बता रही है. सूर्या हांसदा की मां निलमनी मुर्मू और पत्नी शीला मुर्मू दोनों सदर अस्पताल पहुंची है.

Encounter News 2
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

कई अपराधिक मामले दर्ज

सूर्या हांसदा के खिलाफ गोड्डा व साहिबगंज जिले में जनवरी से अब तक कुल तीन मामले दर्ज हैं, जिसमें मुख्य रूप से ईसीएल खदान क्षेत्र में 30 से 40 राउंड फायरिंग, हाइवा फूंकने व साहिबगंज में पेट्रोल पंप के समीप आगजनी की घटना शामिल है. सूर्या हांसदा वर्ष 2000 के आसपास क्षेत्र में गैंगस्टर था. अपहरण हत्या, लूट आदि के करीब 50 से अधिक मामलों में उसकी संलिप्तता है.

सूर्या ने राजनीति में भी आजमाया था हाथ

2009 के बाद सूर्या ने मुख्य धारा में आकर राजनीति से जुड़ा. पहले जेवीएम, फिर भाजपा और फिर जेएलकेएम में सूर्या शामिल हुए. दो बार बोरियो विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन दोनों बार निराशा हाथ लगी. सूर्या हांसदा आदिवासियों के हितों को लेकर भी काफी मुखर थे.

गिरफ्तारी के लिए किया गया था एसआईटी का गठन

मालूम हो गोड्डा पुलिस की ओर से सुर्य नारायण हांसदा के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी का गठन किया गया था. इस मामले में गोड्डा एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी.

इसे भी पढ़ें

बिहार की तरह झारखंड में भी होगा वोटरों का SIR, जानिए क्या होंगे इसके फायदे

Dhanbad News: बेटे ने अपने ही घर में लगायी आग, लाखों रुपये समेत सारा सामान जलकर खाक

ATS की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: आतंकी संगठनों से जुड़े हैं झारखंड के 285 लोग, इस जिले से सबसे अधिक

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel