22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की तरह झारखंड में भी होगा वोटरों का SIR, जानिए क्या होंगे इसके फायदे

SIR in Jharkhand: गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी और महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी चुनाव आयोग वोटरों का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआइआर) होगा. इससे व्यक्ति का तीन चार जगह नाम है, तो आप उसी जगह वोट देंगे, जहां आप रह रहे हैं.

SIR in Jharkhand: बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी चुनाव आयोग वोटरों का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआइआर) करने जा रहा है. यह जानकारी गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने देवघर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम राजीव से गांधी ने ही वोट देने की उम्र सीमा को 18 वर्ष करने के साथ-साथ एक वोटर का नाम सिर्फ एक जगह पर रखने की घोषणा की थी. उसके बाद संसद में इसकी मंजूरी ने मिली. वर्तमान में बिहार में चुनाव आयोग भी यही कर रहा है. एक व्यक्ति का तीन चार जगह नाम है, तो आप उसी जगह वोट देंगे, जहां आप रह रहे हैं.

झारखंड में बांग्लादेशियों से छिनेगा वोट डालने का अधिकार

सांसद ने कहा कि एसआइआर होने से झारखंड में बांग्लादेशियों को वोट डालने का अधिकार नहीं मिलेगा. सांसद ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग का गलत इस्तेमाल हमेशा कांग्रेस ने किया है. सांसद डॉ दुबे ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सवाल खड़ा करने वाली कांग्रेस सहित विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा पर घटिया राजनीति कर रहे हैं. वहीं, राहुल गांधी चुनाव आयोग पर सवाल उठाकर खुद घिर गये हैं, उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

क्या है एसआइआर?

स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआइआर) के तहत मतदाता सूची को अपडेट किया जाता है. गलत या दोहरे नाम हटाए जाते हैं. साथ ही मृत मतदाताओं के नाम भी सूची से हटाए जाते हैं. यह आमतौर पर विधानसभा या लोकसभा चुनावों से पहले किया जाता है. एसआइआर का मुख्य उद्देश्य फर्जी वोटिंग को रोकना है.

इसे भी पढ़ें

Dhanbad News: बेटे ने अपने ही घर में लगायी आग, लाखों रुपये समेत सारा सामान जलकर खाक

ATS की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: आतंकी संगठनों से जुड़े हैं झारखंड के 285 लोग, इस जिले से सबसे अधिक

श्रावणी मेला में रेलवे हुआ मालामाल, छप्पर फाड़ आमदनी से टूटे सभी रिकॉर्ड

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel