19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: बेटे ने अपने ही घर में लगायी आग, लाखों रुपये समेत सारा सामान जलकर खाक

Dhanbad News: धनबाद जिले में एक 19 वर्षीय युवक ने अपनी जिद्द पूरी नहीं होने पर अपने ही घर में आग लगा दी, जिससे घर में रखे लाखों रुपये और सामान जलकर राख हो गया. युवक इतने में भी नहीं रुका. आग लगाने के बाद वह कुल्हाड़ी लेकर घूमने लगा और लोगों को मारने की धमकी देने लगा.

Dhanbad News: धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 19 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में आग लगा दी, जिससे घर में रखे लाखों रुपये नगद और सारा सामान जलकर राख हो गया. जंगलपुर कब्रिस्तान के पास रहने वाले साबिर अंसारी के पुत्र 19 वर्षीय इमरान अंसारी ने कल रविवार को अपने ही घर में आग लगा दी.

पैसे नहीं मिलने पर बेटे ने लगायी आग

बेटे की इस हरकत से दुखी मां आमना खातून ने बताया कि इमरान ने घूमने-फिरने के लिए पिता से एक हजार रुपये मांगे थे. पिता ने बिना काम के इतने पैसे देने से इंकार कर दिया और ऑटो चलाने निकल गये. इसके बाद इमरान ने गुस्से में आकर घर में ही आग लगा दी. आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. पीएम आवास के तहत मिले पैसे भी जलकर खाक हो गये.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

हाथ में कुल्हाड़ी लेकर घूम रहा था युवक

इमरान घर में आग लगाने के बाद भी नहीं रुका. आग लगाने के बाद वह हाथ में कुल्हाड़ी लेकर घूमने लगा. इस दौरान इमरान कह रहा था कि जो कोई भी उसे रोकेगा, उस पर वह कुल्हाड़ी से हमला कर देगा. इसी वजह से किसी ने उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटायी.

इसे भी पढ़ें

श्रावणी मेला में रेलवे हुआ मालामाल, छप्पर फाड़ आमदनी से टूटे सभी रिकॉर्ड

ATS की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: आतंकी संगठनों से जुड़े हैं झारखंड के 285 लोग, इस जिले से सबसे अधिक

खुशखबरी: देवघर एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का विस्तार, सितंबर से शुरू हो रही कई नयी उड़ानें

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel