21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OpenAI ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता ‘ChatGPT Go’ प्लान, पेमेंट के लिए UPI का मिलेगा ऑप्शन

OpenAI ने भारत के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है, जिसका नाम ChatGPT Go है. इसकी कीमत सिर्फ 399 रुपये महीने रखी गई है. इस प्लान में आपको GPT-5 मॉडल का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा. साथ ही हर दिन 10 मैसेज भेजने की लिमिट, फोटो बनाने का ऑप्शन, फाइल अपलोड करने की सुविधा और पेमेंट के लिए UPI का सपोर्ट भी दिया जा रहा है.

ChatGPT Go: OpenAI ने भारत के लिए नया सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go लॉन्च किया है. इसकी कीमत सिर्फ ₹399 महीने रखी गई है और इसमें आपको ज्यादा मैसेज लिमिट, इमेज क्रिएट करने की सुविधा और फाइल अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा. कंपनी ने मंगलवार को कहा कि अब सारे ChatGPT सब्सक्रिप्शन का पेमेंट UPI से भी किया जा सकेगा, जिससे देशभर के यूजर्स के लिए इन एडवांस AI टूल्स को एक्सेस कर पाना और भी आसान हो जाएगा. OpenAI के मुताबिक, ChatGPT Go खास तौर पर इसलिए लाया गया है ताकि भारत में तेजी से बढ़ रही AI की डिमांड को देखते हुए लोग सस्ते और आसान तरीके से इसका लाभ उठा सकें.

ChatGPT Go के फीचर्स

अब भारत में यूजर्स के लिए ChatGPT Go लाया गया है, जिसमें फ्री प्लान के मुकाबले कहीं ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी. इस प्लान में आपको 10 गुना ज्यादा मैसेज भेजने की लिमिट के साथ इमेज क्रिएट, फाइल या फोटो अपलोड करने और मेमोरी जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. ये सब आपको नए GPT-5 मॉडल के साथ मिलेगा, जो भारतीय भाषाओं को और बेहतर तरीके से समझता है. कंपनी का कहना है कि ये प्लान खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो कम दाम में ChatGPT के एडवांस फीचर्स का मजा लेना चाहते हैं.

इसके अलावा, अभी जो सब्सक्रिप्शन प्लान्स हैं वो भी चलते रहेंगे. जैसे ChatGPT Plus (₹1,999/महीना), जिसमें आपको हाई स्पीड, प्रायोरिटी एक्सेस और ज्यादा लिमिट मिलती है. वहीं, बड़े प्रोफेशनल्स और कंपनियों के लिए है ChatGPT Pro (₹19,900/महीना), जिसमें सबसे एडवांस मॉडल और कस्टमाइजेशन का ऑप्शन दिया गया है.

ChatGPT Go के लिए साइन अप कैसे करें?

  • सबसे पहले ChatGPT में लॉगिन करें.
  • फिर ऊपर दिए गए प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Upgrade Plan ऑप्शन चुनें.
  • अब Try Go पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: Airtel यूजर्स को मिल रहा है नकली Perplexity Pro? कंपनी ने तोड़ी चुप्पी

यह भी पढ़ें: ChatGPT 5 ने बताया अंडा और पनीर में कौन है प्रोटीन का असली बादशाह?

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel