22.6 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

ChatGPT 5 ने बताया अंडा और पनीर में कौन है प्रोटीन का असली बादशाह?

ChatGPT 5 ओपनएआई का लेटेस्ट एआई टूल है. हमने इससे पूछा कि अंडा और पनीर (Egg vs Paneer) में प्रोटीन का बेहतर स्रोत कौन है? जानिए कैलोरी, पाचन, स्वास्थ्य लाभ और शाकाहारी विकल्पों के आधार पर पूरी तुलना

Egg vs Paneer: भारत में प्रोटीन के दो सबसे लोकप्रिय स्रोत हैं- अंडा और पनीर. दोनों ही पोषण से भरपूर हैं, लेकिन सवाल उठता है: कौन है बेहतर? हमने चैटजीपीटी (OpenAI ChatGPT AI Tool) के लेटेस्ट वर्जन ChatGPT 5 से यह सवाल पूछा. आइए जानें इन दोनों के बीच की तुलना और आपके लिए कौन-सा विकल्प सही रहेगा.

प्रोटीन की मात्रा: कौन देता है ज्यादा ताकत?

एक उबला अंडा (50 ग्राम) में लगभग 6 ग्राम प्रोटीन होता है.

100 ग्राम पनीर में करीब 18 ग्राम प्रोटीन होता है. हालांकि पनीर में प्रोटीन ज्यादा है, लेकिन इसमें फैट भी अधिक होता है. अंडे खासकर अंडे की सफेदी फैट-फ्री और हाई प्रोटीन होती है.

कैलोरी की बात: वजन घटाने वालों के लिए क्या बेहतर? (Egg vs Paneer)

ओपनएआई के लेटेस्ट एआई चैटबॉट टूल ने बताया, एक अंडे में लगभग 70-80 कैलोरी होती है.

100 ग्राम पनीर में 250-300 कैलोरी होती है. अगर आप वजन घटा रहे हैं, तो अंडा बेहतर विकल्प है. पनीर फुल-क्रीम दूध से बना हो तो कैलोरी और फैट दोनों ज्यादा होंगे.

पाचन क्षमता: क्या है हल्का और आसान?

अंडे की सफेदी आसानी से पच जाती है और संवेदनशील पेट वालों के लिए उपयुक्त है. पनीर भी पचने में आसान है, लेकिन लैक्टोज इन्टॉलरेंस वालों को दिक्कत हो सकती है.

Egg vs Paneer: शाकाहारी बनाम मांसाहारी – आपकी पसंद क्या कहती है?

अंडा मांसाहारी माना जाता है, जबकि पनीर पूरी तरह शाकाहारी है. अगर आप शुद्ध शाकाहारी हैं, तो पनीर आपके लिए बेहतर विकल्प है.

स्वास्थ्य लाभ: दोनों में है दम

अंडा: विटामिन B12, D, हेल्दी फैट्स, ब्रेन और आंखों के लिए फायदेमंद.

पनीर: कैल्शियम, फॉस्फोरस, विटामिन B2, हड्डियों और दांतों के लिए लाभकारी.

दोनों हैं शानदार विकल्प

अगर आप लो-फैट डाइट पर हैं या मसल्स बनाना चाहते हैं, तो अंडे की सफेदी चुनें. अगर आप शाकाहारी हैं और कैल्शियम की जरूरत है, तो पनीर बेहतर है. सबसे अच्छी बात- दोनों को अपने डाइट में शामिल किया जा सकता है.

OpenAI का GPT-5 होगा और भी स्मार्ट: सैम ऑल्टमैन ने किया सुधारों का ऐलान

Grok से पूछा- नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में किसका भाषण स्क्रिप्टेड? जवाब के लिए AI को मांगनी पड़ गई माफी

Grok AI से भारत में सबसे ज्यादा पूछे जानेवाले ये रहे टॉप 10 सवाल, जवाब सुनकर दिमाग चकरा जाएगा

AI से नौकरी ढूंढने का जान लें ये 5 ‘सीक्रेट फॉर्मूला’, हफ्तेभर के अंदर हाथ में आ जाएगा ऑफर लेटर

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel