24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PC-लैपटॉप यूजर्स के लिए भारत सरकार ने जारी की गंभीर चेतावनी, जानना है जरूरी

Microsoft Windows High Risk Alert: भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने Microsoft यूजर्स के लिए हाई रिस्क सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है. Windows और Office में खतरनाक बग पाये गए हैं, तुरंत करें अपडेट. जानें पूरी डिटेल.

Microsoft Windows High Risk Alert: अगर आप Windows या Microsoft Office का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने Microsoft प्रोडक्ट्स को लेकर High Risk Alert जारी किया है. एजेंसी ने कहा है कि पुरानी और बिना अपडेट की गई Windows व Office फाइल्स में खतरनाक सिक्योरिटी खामी पाई गई है, जिससे साइबर अटैक होने की आशंका है.

क्या है चेतावनी का कारण?

CERT-In की रिपोर्ट के अनुसार, Microsoft Windows और Office में कुछ Multiple Vulnerabilities यानी सुरक्षा खामियां पाई गई हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स सिस्टम पर हमला कर सकते हैं. ये खामियां यूजर्स की निजी जानकारी चुराने, सिस्टम को लॉक करने (Ransomware) या कंट्रोल लेने में मदद कर सकती हैं.

कौन-कौन से वर्जन प्रभावित हैं?

इस चेतावनी में जिन वर्जन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, उनमें शामिल हैं:

Windows 10, 11

Windows Server 2008, 2012, 2016, 2019

Microsoft Office 2016, 2019, Office LTSC 2021

Microsoft 365 Apps for Enterprise

क्या करना चाहिए?

CERT-In ने सभी Microsoft यूजर्स को सलाह दी है कि वे तुरंत अपने सिस्टम को अपडेट करें:

Windows Update Settings में जाकर लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करें

Microsoft Office के लिए भी लेटेस्ट पैच डाउनलोड करें

किसी अनजान लिंक, फाइल या अटैचमेंट को ओपन न करें

मजबूत पासवर्ड और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जरूर इस्तेमाल करें.

आपकी एक लापरवाही बन सकती है बड़ी चूक

इस चेतावनी को हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि हैकर्स इन कमजोरियों का फायदा उठाकर आपकी पर्सनल, फाइनेंशियल और कॉर्पोरेट जानकारी चुरा सकते हैं.

WATCH: लड़की ने स्कैमर को फोन पर ही सिखाया सबक, वीडियो देख लोग बोले- ये हुआ असली बदला

What Is Screenshot Scam: आपके फोन में स्क्रीनशॉट है छुपा हुआ खतरा, जानें नया मालवेयर कैसे करता है वार

IRCTC, SBI और PAN के नाम से अब आनेवाले फर्जी मैसेज नहीं करेंगे गुमराह, हो गया तगड़ा इंतजाम

Zerodha के नाम पर WhatsApp और Telegram के फर्जी ग्रुप्स से सावधान! कैसे हो रही है ठगी और कैसे बचें?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

स्वतंत्रता दिवस 2025

डिजिटल इंडिया का सबसे बड़ा टेक अचीवमेंट क्या है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel