Microsoft Windows High Risk Alert: अगर आप Windows या Microsoft Office का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने Microsoft प्रोडक्ट्स को लेकर High Risk Alert जारी किया है. एजेंसी ने कहा है कि पुरानी और बिना अपडेट की गई Windows व Office फाइल्स में खतरनाक सिक्योरिटी खामी पाई गई है, जिससे साइबर अटैक होने की आशंका है.
क्या है चेतावनी का कारण?
CERT-In की रिपोर्ट के अनुसार, Microsoft Windows और Office में कुछ Multiple Vulnerabilities यानी सुरक्षा खामियां पाई गई हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स सिस्टम पर हमला कर सकते हैं. ये खामियां यूजर्स की निजी जानकारी चुराने, सिस्टम को लॉक करने (Ransomware) या कंट्रोल लेने में मदद कर सकती हैं.
कौन-कौन से वर्जन प्रभावित हैं?
इस चेतावनी में जिन वर्जन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, उनमें शामिल हैं:
Windows 10, 11
Windows Server 2008, 2012, 2016, 2019
Microsoft Office 2016, 2019, Office LTSC 2021
Microsoft 365 Apps for Enterprise
क्या करना चाहिए?
CERT-In ने सभी Microsoft यूजर्स को सलाह दी है कि वे तुरंत अपने सिस्टम को अपडेट करें:
Windows Update Settings में जाकर लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करें
Microsoft Office के लिए भी लेटेस्ट पैच डाउनलोड करें
किसी अनजान लिंक, फाइल या अटैचमेंट को ओपन न करें
मजबूत पासवर्ड और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जरूर इस्तेमाल करें.
आपकी एक लापरवाही बन सकती है बड़ी चूक
इस चेतावनी को हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि हैकर्स इन कमजोरियों का फायदा उठाकर आपकी पर्सनल, फाइनेंशियल और कॉर्पोरेट जानकारी चुरा सकते हैं.
WATCH: लड़की ने स्कैमर को फोन पर ही सिखाया सबक, वीडियो देख लोग बोले- ये हुआ असली बदला
IRCTC, SBI और PAN के नाम से अब आनेवाले फर्जी मैसेज नहीं करेंगे गुमराह, हो गया तगड़ा इंतजाम
Zerodha के नाम पर WhatsApp और Telegram के फर्जी ग्रुप्स से सावधान! कैसे हो रही है ठगी और कैसे बचें?