29.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

What Is Screenshot Scam: आपके फोन में स्क्रीनशॉट है छुपा हुआ खतरा, जानें नया मालवेयर कैसे करता है वार

What Is Screenshot Scam: स्मार्टफोन यूजर्स सावधान! SparkKitty नाम का एक नया मालवेयर स्क्रीनशॉट्स के जरिए बिना क्लिक किए आपका पर्सनल डेटा चुरा सकता है. यह रिपोर्ट बताती है कि कैसे आपके सेव किए गए स्क्रीनशॉट्स आपकी जानकारी लीक कर सकते हैं. जानिए SparkKitty का काम करने का तरीका और अपनाइए जरूरी सुरक्षा उपाय. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें.

What Is Screenshot Scam: आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके फोन में सेव किए गए स्क्रीनशॉट भी आपकी सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं? हाल ही में एक खतरनाक मालवेयर SparkKitty का खुलासा हुआ है, जो Android और iOS दोनों प्लैटफॉर्म पर सक्रिय है और यूजर्स के फोन से स्क्रीनशॉट चुराकर संवेदनशील जानकारी चुरा रहा है.

क्या है SparkKitty मालवेयर?

SparkKitty एक ट्रोजन मालवेयर है जो खुद को असली ऐप्स की तरह पेश करता है, जैसे कि क्रिप्टो वॉलेट, मैसेजिंग ऐप्स या गेम्स. एक बार जब यूजर इस ऐप को इंस्टॉल करता है और फोटो गैलरी तक ऐक्सेस देता है, तो यह मालवेयर फोन में मौजूद सभी इमेजेस को स्कैन करता है, खासकर स्क्रीनशॉट्स को. इनमें बैंक डिटेल्स, पासवर्ड, क्रिप्टो वॉलेट की रिकवरी फ्रेज जैसी संवेदनशील जानकारी हो सकती है.

कैसे करता है काम?

SparkKitty ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन (OCR) तकनीक का इस्तेमाल करता है, जिससे वह इमेजेस में मौजूद टेक्स्ट को पहचान सकता है. यह मालवेयर स्क्रीनशॉट्स को स्कैन कर जरूरी जानकारी निकालता है और उसे हैकर्स के सर्वर पर भेज देता है. इसके बाद हैकर्स उस जानकारी का दुरुपयोग कर सकते हैं, जैसे कि आपके क्रिप्टो वॉलेट से पैसे निकालना या आपकी पहचान चुराना.

कैसे बचें इस खतरे से?

  • कभी भी पासवर्ड, बैंक डिटेल्स या क्रिप्टो वॉलेट की जानकारी का स्क्रीनशॉट न लें
  • ऐप इंस्टॉल करते समय उसके परमिशन को ध्यान से पढ़ें
  • केवल भरोसेमंद ऐप्स को ही इंस्टॉल करें और अनजान ऐप्स से बचें
  • फोन में एंटीवायरस या सिक्योरिटी ऐप का इस्तेमाल करें
  • समय-समय पर ऐप्स की परमिशन और इंस्टॉल की गई ऐप्स की समीक्षा करें.

खतरे में डाल सकती है एक छोटी सी लापरवाही

SparkKitty जैसे मालवेयर यह साबित करते हैं कि डिजिटल दुनिया में सतर्क रहना बेहद जरूरी है. एक छोटी सी लापरवाही आपकी निजी जानकारी को खतरे में डाल सकती है. इसलिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय सुरक्षा को प्राथमिकता दें.

Passwords Leaked: 16 अरब पासवर्ड लीक! कहीं आपका अकाउंट भी तो इनमें शामिल नहीं? ऐसे करें चेक

₹99 में बिक रहा Aadhaar! खुल्लम-खुल्ला चल रहा खतरनाक धंधा

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel