26.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

Zerodha के नाम पर WhatsApp और Telegram के फर्जी ग्रुप्स से सावधान! कैसे हो रही है ठगी और कैसे बचें?

Zerodha के नाम पर WhatsApp और Telegram जैसे सोशल मीडिया ग्रुप्स के जरिये निवेशकों को ठगा (Zerodha Scam) जा रहा है. जानिए कैसे फर्जी ग्रुप्स और नकली ऐप्स के जरिये साइबर अपराधी लोगों को जाल में फंसा रहे हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है.

Zerodha Scam: देश में साइबर ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और अब Zerodha जैसे प्रतिष्ठित ब्रोकरेज प्लैटफॉर्म का नाम भी ठगों के निशाने पर है. हाल ही में एक निवेशक को Zerodha के नाम पर बने फर्जी सोशल मीडिया ग्रुप के जरिये लाखों रुपये की चपत लगाई गई.

फर्जी प्रोफाइल फोटो और नामों का सहारा

यह ठगी एक WhatsApp ग्रुप से शुरू हुई, जिसका नाम था Zerodha Elite Traders. इस ग्रुप में Zerodha के CEO नितिन कामथ और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की फर्जी प्रोफाइल फोटो और नामों का इस्तेमाल किया गया. ग्रुप में रोजाना फर्जी मुनाफे की स्क्रीनशॉट्स, IPO अलॉटमेंट्स और निवेश सलाह शेयर की जाती थी, जिससे निवेशकों को भरोसा हो जाए.

नकली Zerodha ऐप

इसके बाद निवेशकों को एक नकली Zerodha ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया, जो असली Kite ऐप की हूबहू कॉपी थी. इस ऐप में निवेशक का फर्जी पोर्टफोलियो दिखाया गया, जिसमें भारी मुनाफे का सब्जबाग नजर आया था. जब निवेशक ने मुनाफा निकालने की कोशिश की, तो सर्विस चार्ज के नाम पर और पैसे मांगे गए. अंततः निवेशक को न तो मुनाफा मिला और न ही मूलधन वापस.

WhatsApp या Telegram पर निवेश सलाह नहीं देते Zerodha

Zerodha ने इस पर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे कभी भी WhatsApp या Telegram पर निवेश सलाह नहीं देते और न ही किसी थर्ड पार्टी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने को कहते हैं. कंपनी ने सभी निवेशकों से अपील की है कि वे केवल Zerodha की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप का ही इस्तेमाल करें.

कैसे बचें इस तरह की ठगी से?

किसी भी अनजान ग्रुप या लिंक पर भरोसा न करें
Zerodha की आधिकारिक वेबसाइट से ही ऐप डाउनलोड करें
कोई भी निवेश करने से पहले कंपनी की आधिकारिक पुष्टि करें
साइबर ठगी की शिकायत cybercrime.gov.in पर करें या 1930 पर कॉल करें.

Mobile Number को हथियार बनाकर Online Fraud पर लगेगी लगाम! ये है सरकार का प्लान

SBI यूजर्स के लिए अलर्ट! ये रहे बैंक के असली कस्टमर केयर नंबर, फेक कॉल्स से रहें दूर

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel