Zerodha Scam: देश में साइबर ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और अब Zerodha जैसे प्रतिष्ठित ब्रोकरेज प्लैटफॉर्म का नाम भी ठगों के निशाने पर है. हाल ही में एक निवेशक को Zerodha के नाम पर बने फर्जी सोशल मीडिया ग्रुप के जरिये लाखों रुपये की चपत लगाई गई.
फर्जी प्रोफाइल फोटो और नामों का सहारा
यह ठगी एक WhatsApp ग्रुप से शुरू हुई, जिसका नाम था Zerodha Elite Traders. इस ग्रुप में Zerodha के CEO नितिन कामथ और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की फर्जी प्रोफाइल फोटो और नामों का इस्तेमाल किया गया. ग्रुप में रोजाना फर्जी मुनाफे की स्क्रीनशॉट्स, IPO अलॉटमेंट्स और निवेश सलाह शेयर की जाती थी, जिससे निवेशकों को भरोसा हो जाए.
नकली Zerodha ऐप
इसके बाद निवेशकों को एक नकली Zerodha ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया, जो असली Kite ऐप की हूबहू कॉपी थी. इस ऐप में निवेशक का फर्जी पोर्टफोलियो दिखाया गया, जिसमें भारी मुनाफे का सब्जबाग नजर आया था. जब निवेशक ने मुनाफा निकालने की कोशिश की, तो सर्विस चार्ज के नाम पर और पैसे मांगे गए. अंततः निवेशक को न तो मुनाफा मिला और न ही मूलधन वापस.
WhatsApp या Telegram पर निवेश सलाह नहीं देते Zerodha
Zerodha ने इस पर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे कभी भी WhatsApp या Telegram पर निवेश सलाह नहीं देते और न ही किसी थर्ड पार्टी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने को कहते हैं. कंपनी ने सभी निवेशकों से अपील की है कि वे केवल Zerodha की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप का ही इस्तेमाल करें.
कैसे बचें इस तरह की ठगी से?
किसी भी अनजान ग्रुप या लिंक पर भरोसा न करें
Zerodha की आधिकारिक वेबसाइट से ही ऐप डाउनलोड करें
कोई भी निवेश करने से पहले कंपनी की आधिकारिक पुष्टि करें
साइबर ठगी की शिकायत cybercrime.gov.in पर करें या 1930 पर कॉल करें.
Mobile Number को हथियार बनाकर Online Fraud पर लगेगी लगाम! ये है सरकार का प्लान
SBI यूजर्स के लिए अलर्ट! ये रहे बैंक के असली कस्टमर केयर नंबर, फेक कॉल्स से रहें दूर