13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लॉन्च से पहले लीक हुई Redmi Note 15 5G की कीमत, मिलेगा 108MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर

Redmi Note 15 5G: Xiaomi बहुत जल्द भारत में अपना नया Redmi Note 15 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत सामने आयी है। इस फोन में 108MP का दमदार कैमरा और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलने वाला है. साथ ही, इसमें 5,520mAh की बड़ी बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले भी दी जायगी.

Xiaomi अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 15 5G बहुत जल्द भारतीय बाजारों में एंट्री लेने वाला है. कंपनी ने टीजर जारी कर इसकी लॉन्चिंग पक्की कर दी है और लॉन्च डेट भी सामने आ गई है. यह फोन 6 जनवरी 2026 को इंडिया में लॉन्च होगा. इसका डेडिकेटेड माइक्रोसाइट हाल ही में लाइव हुआ था, जिसे अब अपडेट कर दिया गया है. Redmi Note 15 5G की भारत में कीमत और इसके RAM-स्टोरेज ऑप्शन को लेकर एक टिप्स्टर ने ऑनलाइन डिटेल्स शेयर की है. यह फोन देश में Amazon और Xiaomi India की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए बिक्री के लिए आएगा. 

Redmi Note 15 5G की भारत में कीमत और फीचर्स (संभावित)

X पर टिप्स्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने Redmi Note 15 5G की भारत में कीमत के साथ इसके RAM और स्टोरेज वेरिएंट की जानकारी दी है. लीक के मुताबिक, फोन का बेस मॉडल 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ करीब 22,999 रुपये में आ सकता है. वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ लगभग 24,999 रुपये का हो सकता है. हालांकि, अभी तक कंपनी ने फोन की कीमत को लेकर कोई ऑफिसियल डिटेल शेयर नहीं की है.

Redmi Note 15 5G के कुछ कंफर्म फीचर्स

Amazon पर फोन के लिए बना खास माइक्रोसाइट अब अपडेट हो चुका है, जिसमें Redmi Note 15 5G के कई नए फीचर्स सामने आए हैं. इस फोन में 6.77 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो 120Hz तक के रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी. फोन IP66 रेटिंग के साथ आएगा, यानी धूल और पानी से काफी हद तक सेफ रहेगा.

अगर पहले से सामने आई जानकारी की बात करें, तो भारत में आने वाला Redmi Note 15 5G Qualcomm के Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा, जो पोलैंड वाले मॉडल जैसा ही है.

इसके अलावा, कंपनी Redmi Note 15 5G में 5,520mAh की बड़ी बैटरी दे रही है, जिसके बारे में दावा है कि यह करीब 1.6 दिन तक चल सकती है. फोन में 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा.

वहीं बात करें कैमरे की तो भारत में आने वाले Redmi Note 15 5G में 108MP का MasterPixel प्राइमरी रियर कैमरा दिया जाएगा, जिसमें OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन होगा. इतना ही नहीं, इस फोन से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकेगी.

यह भी पढ़ें: Realme 16 Pro Series इंडिया लॉन्च डेट कन्फर्म, 200MP कैमरा और प्रीमियम लुक के साथ इस दिन मारेगा एंट्री

फेक ग्राफ़िक्स से सावधान रहें

Mohan Bhagwat
फेक ग्राफ़िक्स से सावधान रहें

Fact check: फैलाई जा रही है मोहन भागवत की प्रभात खबर के Logo वाली भ्रामक तस्वीर

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel