25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mobile Number को हथियार बनाकर Online Fraud पर लगेगी लगाम! ये है सरकार का प्लान

आज के समय में मोबाइल नंबरों से बढ़े धोखाधड़ी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) ने एक प्रस्ताव रखा है. जिसके तहत नंबरों को वेरिफाई करने के लिए एक नया प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा. इस प्लेटफॉर्म के जरिए बैंक, टेलीकॉम कंपनियां आदि नंबर को वेरिफाई कर सकेंगी.

साइबर फ्रॉड के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में दूरसंचार विभाग ( DoT) ने मोबाइल नंबरों से होने वाले Online Fraud पर रोक लगाने के लिए साइबर सुरक्षा नियमों को और सख्त करने का प्रस्ताव रखा है. इसके लिए DoT एक नया मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन प्लेटफॉर्म (MNV प्लेटफॉर्म) ला सकता है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए टेलीकॉम कंपनियों से लेकर ई-कॉमर्स कंपनियां, वित्तीय संस्थाएं और बैंक जैसी संस्थाएं ग्राहकों के नंबर या पहचान को वेरिफाई कर सकेगी, ताकि ऑनलाइन धोखाधड़ी जैसे एक्टिविटी पर रोक लग सके.

UPI का नया फीचर, बिना बैंक अकाउंट के करें डिजिटल पेमेंट

MNV प्लेटफॉर्म लाने की तैयारी में विभाग

दूरसंचार विभाग द्वारा लाए जा रहे MNV प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों के मोबाइल नंबर को ऑनलाइन और रियल टाइम वेरिफाई किया जा सकेगा. इसका इस्तेमाल बैंक, टेलिकॉम कंपनियां, ई-कॉमर्स कंपनियां, डिजिटल लेनदेन करने वाले ऐप्स और वित्तीय संस्थाएं कर सकेंगी. हालांकि, इसके लिए उन्हें तय शुल्क (प्रति अनुरोध 3 रुपये) देना पड़ सकता है.

प्लेटफॉर्म के आने से मिल सकती है राहत

MNV प्लेटफॉर्म के जरिए मोबाइल नंबर वेरिफाई किया जाएगा. जिससे पता लगाया जाएगा कि किसी व्यक्ति या कंपनी का मोबाइल नंबर दूरसंचार लाइसेंसधारी या किसी अधिकृत संस्था के डेटाबेस में उपलब्ध है या नहीं. उम्मीद की जा रही है कि इस पहल से ऑनलाइन धोखाधड़ी, फर्जी, स्कैम जैसे मामलों में कमी हो सकती है.

दूरसंचार विभाग ने अपने इस प्रस्ताव पर 30 दिनों के अंदर कंपनियों,आम जनता और अन्य संस्थाओं को सुझाव देने को कहा है. जिसके बाद ही इस प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाएगा. ऐसे में अगर दूरसंचार विभाग इस नए प्लेटफॉर्म को लेकर आती है , तो आज के समय में हो रहे ऑनलाइन धोखाधड़ी से थोड़ी राहत मिल सकती है. यह प्लेटफॉर्म साइबर सुरक्षा और पारदर्शिता को बढ़ाने में मदद कर सकता है.

Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले, इस प्लान में मुकेश अंबानी दे रहे अनलिमिटेड डेटा के साथ ₹50 कैशबैक, जानें कीमत

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

संसद सत्र

संसद की कार्यवाही को लगातार बाधित करना कितना उचित है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel