मेटा (Meta) ने फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) को और ज्यादा इन्क्लूसिव और मल्टी-लिंग्वल बनाने के लिए एक नया AI-पावर्ड फीचर लॉन्च किया है- मेटा-एआई ट्रांसलेशन (Meta AI Translations). यह फीचर क्रिएटर्स को बिना अलग-अलग वर्जन रिकॉर्ड किए, अपनी रील्स को कई भाषाओं में साझा करने की सुविधा देता है. फिलहाल यह अंग्रेजी से स्पेनिश (English To Spanish) और स्पेनिश से अंग्रेजी (Spanish To English) में अनुवाद का समर्थन करता है, लेकिन जल्द ही अन्य भाषाएं भी जुड़ने वाली हैं.
कैसे काम करता है Meta AI Translations फीचर?
क्रिएटर्स को Translate your voice with Meta AI विकल्प पर क्लिक करना होता है. इसके बाद वे अनुवाद और लिप-सिंकिंग सेटिंग्स को टॉगल कर सकते हैं. अनुवाद तैयार होने पर उन्हें नोटिफिकेशन मिलता है और वे प्रोफेशनल डैशबोर्ड में जाकर अंतिम समीक्षा कर सकते हैं. Facebook Pages पर क्रिएटर्स एक ही Reel के लिए 20 तक डब्ड ऑडियो ट्रैक अपलोड कर सकते हैं, जिससे उनकी पहुंच कई भाषाओं के दर्शकों तक हो सके.
दर्शकों के लिए बहुभाषीय अनुभव
दर्शक अपनी पसंदीदा भाषा में अनुवादित रील्स का आनंद ले सकते हैं. यदि वे चाहें तो सेटिंग्स मेनू से अनुवाद को बंद भी कर सकते हैं. यह फीचर न केवल कंटेंट की पहुंच बढ़ाता है, बल्कि क्रिएटर्स को वैश्विक स्तर पर जुड़ने का मौका भी देता है.
शॉर्ट वीडियो के बढ़ते प्रभाव पर शोधकर्ताओं की चेतावनी
जहां Meta यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बना रहा है, वहीं शोधकर्ता शॉर्ट-फॉर्म वीडियो के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव को लेकर चिंतित हैं. Tianjin Normal University के प्रोफेसर Qiang Wang द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि शॉर्ट वीडियो देखने से दिमाग के वही हिस्से सक्रिय होते हैं जो नशे से जुड़े होते हैं. इससे ध्यान, याददाश्त और प्रेरणा पर नकारात्मक असर पड़ सकता है, साथ ही डिप्रेशन और नींद की समस्याएं भी बढ़ सकती हैं. चीन में औसतन 151 मिनट प्रतिदिन शॉर्ट वीडियो देखने वाले यूजर्स की संख्या 96% तक पहुंच चुकी है. विशेषज्ञों ने इसे एक सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बताया है.
बना रहे संतुलन
Meta का यह नया AI फीचर डिजिटल क्रिएटर्स को वैश्विक दर्शकों से जोड़ने में मदद करेगा, लेकिन शॉर्ट वीडियो की लत से जुड़े मानसिक स्वास्थ्य पहलुओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. टेक्नोलॉजी के इस युग में संतुलन बनाए रखना ही समझदारी है.
Tim Cook ने बताया Apple का AI विजन: हम पहले नहीं, लेकिन सबसे बेहतर हैं
Airtel यूजर्स को मिल रहा है नकली Perplexity Pro? कंपनी ने तोड़ी चुप्पी

