Top 10 Viral Memes Year Ender 2025: अगर 2025 ने सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ सिखाया है, तो वो यही है कि अब इंटरनेट को किसी बात का मतलब समझने का इंतजार नहीं रहता. बस किसी चीज का मजेदार, अजीब या थोड़ा-सा रिलेटेबल होना चाहिए और फिर पूरा इंटरनेट एक साथ उस पर हंसने के लिए तैयार है. इस साल 2025 में इंटरनेट पर कुछ ऐसे वाइल्ड, मजेदार और हैरान कर देने वाले मीम ट्रेंड्स देखने को मिले. ये मीम्स यूजर्स के लिए सिर्फ टाइमपास नहीं थे, बल्कि लाइफ को थोड़ा एंटरटेनिंग बनाने का एक जरिया भी हो गए थे. न कोई कॉन्टेक्स्ट चाहिए था, न लंबी कहानी. कभी किसी अजीब से एक्सप्रेशन ने धूम मचा दी, तो कभी एक लाइन या छोटा-सा वीडियो पूरे साल की पहचान बन गया. तो आइए नजर डालते हैं हम भी 2025 के उन सबसे यादगार मीम्स की लिस्ट पर, जिन्होंने इस साल इंटरनेट पर राज किया और जिन्हें यूजर्स बातचीत के दौरान भी इस्तेमाल करने लगे हैं.
Mahakumbh Monalisa, जिसने पूरे देश का दिल जीत लिया
मोनालिसा को तो आप जानते ही होंगे. जनवरी 2025 के महाकुंभ ने मोनालिसा को मेले से सीधा इंटरनेट क्वीन बना दिया था. रुद्राक्ष की माला बेचते हुए उसकी कुछ तस्वीरें क्या वायरल हुईं, वह देखते-देखते देशभर में पहचान बन गई. लोगों ने प्यार से उसे नाम दे दिया ‘महाकुंभ की मोनालिसा.’ इसके बाद उसका सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा. सोशल मीडिया की चर्चा से लेकर बॉलीवुड में एंट्री, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, ग्लैमरस फोटोशूट्स सब कुछ एक के बाद एक आता चला गया. यह एक ऐसी सिंड्रेला स्टोरी थी, जिसमें जादू की छड़ी नहीं, बल्कि इंटरनेट की वायरल ताकत ने किस्मत बदल दी.
‘Kerala, saar…100% literacy saar’ एक लाइन, जिसने इंटरनेट पर आग लगा दी
कभी-कभी एक मजाक पूरे इंटरनेट को हिला देता है. India Has Got Latent शो में कहा गया एक डायलॉग “Kerala, saar… 100% literacy saar” देखते ही देखते साल की सबसे बड़ी ऑनलाइन बहसों में शामिल हो गया. कॉमेडियन जसप्रीत सिंह की इस लाइन ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर भारी नाराजगी पैदा कर दी, बल्कि मीम क्रियेटर्स को एक नया मीम मटेरियल दे दिया.
6-7 Slang, जिसका मतलब जानता कोई नहीं पर यूज सबको करना है
6-7 स्लैंग, जिसे “सिक्स सेवन” बोला जाता है, न कि सिक्स्टी सेवन. यह नंबर 2025 का सबसे अजीब लेकिन सबसे वायरल स्लैंग बनकर सामने आया. यह शब्द सबसे पहले TikTok और Instagram Reels पर छाया और देखते ही देखते हर जगह सुनाई देने लगा. दिलचस्प बात यह है कि अब भी कई लोगों को ये नहीं पता, कि 6-7 का असली मतलब क्या है, यह क्यों बना या इसे कब और कैसे इस्तेमाल करना चाहिए. फिर भी, इसकी पॉपुलैरिटी ऐसी रही कि लोग बिना मतलब जाने भी इसे बोलते और शेयर करते रहे. इतना ही नहीं, इस ट्रेंड की जबरदस्त पकड़ को देखते हुए Dictionary.com ने ‘6-7’ को साल 2025 का Word of the Year ऐलान कर दिया. डिक्शनरी ने इस स्लैंग का मतलब बताया कि ‘6-7 एनर्जी का ऐसा झोंका है, जो लोगों को जोड़ देता है, इससे पहले कि कोई यह तय करे कि इसका मतलब क्या है.’ कुल मिलाकर, 6-7 2025 का वो मीम बन गया है, जिसने साबित कर दिया है कि इंटरनेट पर कभी-कभी मतलब से ज्यादा फीलिंग वायरल होती है.
Prashant Croissant: साल की सबसे मजेदार ज़ुबान फिसलन
दोस्तों के सामने एक वर्ड गलत बोल दो तो उसका जिंदगी भर मजाक बनाते रहते हैं. बस ऐसा ही कुछ Croissant के साथ हुआ. “Croissant” की जगह “Prashant” हुआ और इंटरनेट पूरी तरह पागल हो गया. मीम्स, रील्स, फिल्टर्स, ब्रांड कोलैब्स “Prashant Croissant” हर जगह छा गया.
Aura Farming Boy: इंटरनेट का सबसे कूल बच्चा
इंटरनेट का नया स्टार बना 11 साल का इंडोनेशियन लड़का Rayyan Arkan Dikha. एक लंबी नाव पर डांस करते हुए उसका वीडियो वायरल हुआ और देखते ही देखते वह “Aura Farming” का चेहरा बन गया. उसके एनीमे-स्टाइल मूव्स, कॉन्फिडेंस और बिना किसी कोशिश के दिखने वाला स्वैग लोगों को इतना पसंद आया कि वह सिर्फ मीम नहीं रहा, बल्कि ग्लोबल सेंसेशन बन गया. इतना ही नहीं, उसे टूरिज्म एम्बेसडर भी बना दिया गया. इस तरह के मीम्स से समझ आया कि इंटरनेट यूजर्स को लॉजिक नहीं वाइब्स चाहिए.
Seasons of Apatii: वो गाना जो दिमाग में अटक गया
“Anan ta pad chaye, Apad ti te te na…” और बस यही लाइन 2025 में हर किसी के दिमाग में घर बना गई. यह एक थाई गाना है और कई लोगों को इसका मतलब तक नहीं पता. सबसे मजाक की बात तो ये कि किसी को गाने की मतलब जानने की जरूरत भी नहीं लगी. बस लिप-सिंक किया, डांस किया और इस धुन के आगे पूरी तरह सरेंडर कर दिया. यह गाना हर रील, हर मीम और हर टाइमलाइन पर छाया रहा. यह एक ऐसा ट्रेंड बन गया, जो बिना समझे भी सबको जोड़ गया. यानी कि मतलब कुछ भी हो पर वाइब्स मैच होनी चाहिए.
Nano Banana: AI फिगरिन का क्यूट क्रेज
सोशल मीडिया पर अचानक मिनी टॉय फिगरिन की बाढ़ आ गई. लोग खुद के इमेज को मिनी टॉय फिगरिन में बदलने लगे और ये कमाल था Google के Gemini 2.5 Flash का. गूगल जेमिनी 2.5 फ्लैश ने Nano Banana एडिट्स को 2025 का सबसे प्यारा और अजीब ट्रेंड बना दिया. कभी बॉलीवुड साड़ी डॉल्स, तो कभी फेस्टिव अवतार, न किसी स्किल की जरूरत और न ज्यादा मेहनत. बस एक प्रॉम्प्ट और मिल गया मैक्सिमम क्यूट कैओस.
Labubu Mania: जब ‘Ugly-Cute’ बना फैशन
इंडिया में फेमस तातीया बिच्छू की फिल्म तो आपने देखी ही होगी, लेकिन Labubu डॉल्स ने तातीया बिच्छू को भी पीछे छोड़ दिया. दांत दिखाती, एल्फ जैसी आंखों वाली Labubu डॉल्स ने दुनियाभर के फैशन फीड्स पर कब्जा कर लिया. Pop Mart की ब्लाइंड-बॉक्स कल्चर और इन्फ्लुएंसर्स के हाइप ने Labubu को 2025 का सबसे ट्रेंडी एक्सेसरी बना दिया, जिसके बाद सेलेब्रिटी से लेकर हर कोई अपने बैग में Labubu डॉल लगा कर घूमने लगा.
Vartaman Aankhon Ka Dhoka Hai, वो लाइन जो सबकी ज़ुबान पर चढ़ गई
डांसर प्रवीण कुमार और एक दमदार बीट की बदौलत यह डायलॉग-सॉन्ग हर रील का हिस्सा बन गया. थोड़ा दर्शन, थोड़ी नॉस्टैल्जिया, हल्का-सा एग्जिस्टेंशियल क्राइसिस सब कुछ एक डांस हुक के साथ परोस दिया गया और फिर क्या सबने इसे बार-बार दोहराया, बिना थके, बिना रुके.
The Husky Dance: इंटरनेट का सबसे प्यारा ट्रेंड
Ichu Ichu गाने पर डांस करने वाला AI से बना हस्की डॉग भी लोगों को इतना पसंद आया, कि किसी भी रील्स को इसके साथ कोलैब कर दिया जाता और लोग इसे बड़े शौक से देख भी रहे हैं. इस हस्की डॉग के आने के बाद लोगों ने इसके वीडियो को रीमिक्स किया, खुद इसके साथ डांस किया, नये-नये एडिट्स बनाए और देखते ही देखते यह ट्रेंड हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छा गया. “Husky Dance Daily” नाम के पेज ने इसे सिर्फ एक वीडियो नहीं रहने दिया, बल्कि इसे पूरी दुनिया का मूवमेंट बना दिया.
FA9LA Flipperachi गाने ने बढ़ाया Aura
लेटेस्ट मूवी धुरंधर के गाने FA9LA Flipperachi काफी वायरल हो रहा है. इस गाने में एक्टर अक्षय खन्ना के मूव्स पर हर कोई रील बना रहा है, तो कोई मीम. लेकिन जो भी इस गाने और इसके मूव्स में वाइब्स के साथ-साथ ऑरा भी है.
यह भी पढ़ें: 5201314 क्या है? Google की टॉप सर्च लिस्ट में हैरान करने वाले ट्रेंड के बारे में जानते हैं आप?
यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: इस साल स्मार्टफोन की दुनिया में हुए 5 बड़े बदलाव, क्या 2026 में भी बरकरार रहेगा ये ट्रेंड?

