24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

5201314 क्या है? Google की टॉप सर्च लिस्ट में हैरान करने वाले ट्रेंड के बारे में जानते हैं आप?

5201314 Meaning: साल 2025 खत्म होने से पहले गूगल ने भारत में साल 2025 के लिए 'Year in Search’ की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई ऐसे अनोखे और दिलचस्प शब्द सामने आए हैं, जो काफी वायरल हैं और ट्रेंड भी कर रहे हैं. इसमें से ही एक नंबर है 5201314 जिसे काफी बार सर्च किया गया है. यहां जानिए इसका मतलब.

5201314 Meaning | Google’s Top 10 Most Searched Words 2025: साल 2025 खत्म होने को है. ऐसे में Spotify से लेकर YouTube अपने-अपने Year Ender Wrap पेश कर रही है. वहीं, इस ट्रेंड में अब Google भी कूद चुका है. Google ने भी अपने साल 2025 के लिए ‘Year in Search’ की लिस्ट जारी कर दी है. लेकिन जब Google ने भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए कीवर्ड्स की लिस्ट जारी की, तो उसमें कई ऐसे अनोखे और दिलचस्प शब्द निकले, जिसके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा. सबसे खास बात तो यह है, कि इस लिस्ट में एक अजीब- नंबर 5201314 भी शामिल है, जिसने सबका ध्यान खींच लिया है और तो और इसे गूगल पर अब तक सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. हैरानी की बात ये है, कि ये नंबर किसी सेलेब्रिटी या किसी फेमस पर्सनेलिटी से जुड़ा हुआ नहीं है. आइए जानते हैं इस साल के गूगल टॉप 10 सर्च वर्ड के बारे में.

5201314 का मतलब क्या है?

असल में 5201314 कोई मामूली नंबर नहीं है, बल्कि यह एक सीक्रेट चाइनीज लव कोड है. इंटरनेट कल्चर के अनुसार, यह नंबर इंग्लिश के वाक्य “I love you for a lifetime” यानी “मैं तुम्हें सारी जिंदगी प्यार करता/करती हूं” का कोड माना जाता है. खासतौर पर युवाओं के बीच यह नंबर प्यार जताने का नया डिजिटल तरीका बन गया है. लोग इस कोड को चैट, स्टेटस, कैप्शन और मैसेज में इस्तेमाल करने लगे हैं और देखते ही देखते यह ट्रेंड पूरे देश में फैल गया है.

बता दें, यह नंबर अचानक ट्रेंड में नहीं आया, बल्कि इसकी शुरुआत पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, रील्स और शॉर्ट वीडियो से हुई है, जहां कपल्स इस नंबर को सरप्राइज मैसेज या प्रपोज करने के कोड के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. रील्स और पोस्ट को देखने के बाद ही लोगों ने गूगल पर इस नंबर को सर्च करना शुरू किया.

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किये गए ये 10 शब्द

  • Ceasefire: यह गूगल सर्च लिस्ट में सबसे टॉप पर है. यानी कि साल 2025 में इस शब्द को सबसे ज्यादा भारत में सर्च किया गया है. Ceasefire का मतलब है, लड़ाई में अस्थायी रूप से रोक. जब दो विरोधी दल आपसी सहमति से कुछ समय के लिए युद्ध रोकते हैं, ताकि बातचीत या मदद पहुंचाई जा सके, तब उसे Ceasefire कहा जाता है.
  • Mock Drill: वहीं, गूगल सर्च लिस्ट में दूसरे नंबर पर है Mock Drill, जिसका मतलब होता है आपदा या आपात स्थिति से निपटने की तैयारी के लिए की जाने वाली प्रैक्टिस. भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनातनी और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान यह शब्द काफी ट्रेंड में रहा था.
  • Pookie: यह शब्द गूगल सर्च लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. ‘Pookie’ एक प्यार से बुलाने वाला शब्द (Affectionate Slang) है, जो 2025 में सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा. इसे खासकर Instagram Reels, कमेंट्स और चैट्स में प्यार जताने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.
  • Mayday: यह एक इमरजेंसी शब्द है, जिसे खासतौर पर हवाई जहाज या समुद्री जहाज में गंभीर खतरे की स्थिति में मदद मांगने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसका मतलब होता है, ‘हम मुसीबत में हैं.’ यह शब्द फ्रेंच भाषा के फ्रेज ‘m’aider’ से आया है, जिसका मतलब होता है ‘मेरी मदद करो.’ इसे रेडियो पर तीन बार “Mayday, Mayday, Mayday” कहा जाता है, ताकि यह साफ हो जाए कि यह कोई नॉर्मल मैसेज नहीं है, बल्कि इमरजेंसी के दौरान मदद मांगी जा रही है.
  • 5201314: इस अनोखे नंबर ने गूगल की सर्च लिस्ट में पांचवा नंबर हासिल किया है. यह एक चीनी नंबर कोड है, जिसका मतलब होता है, “I Love You Forever” यानी ‘मैं तुम्हें हमेशा प्यार करता/करती रहूंगा.’ यह 2025 में प्यार जताने का डिजिटल ट्रेंड बन गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रील्स और मीम्स में यह नंबर काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद काफी लोगों ने इसे गूगल पर सर्च किया था.
  • Stampede: इस शब्द को भी गूगल पर कई बार सर्च किया गया है. इस शब्द का मतलब उस स्थिति से है, जब भीड़ बेकाबू हो जाए और लोग भागने लगें, जिससे अफरा-तफरी मच जाती है और लोगों के घायल होने का खतरा रहता है.
  • Ee Sala Cup Namde: गूगल पर ये शब्द भी काफी बार सर्च किया गया है.‘Ee Sala Cup Namde’ एक कन्नड़ भाषा का शब्द है, जिसका मतलब है, ‘इस साल कप हमारा है.’ यह नारा IPL के दौरान Royal Challengers Bengaluru के फैंस ने जमकर इस्तेमाल किया था.
  • Nonce: इस शब्द को भी गूगल पर काफी बार सर्च किया गया है. यह एक ऐसा शब्द है, जो ज्यादातर यूनाइटेड किंगडम की कानून व्यवस्था में इस्तेमाल होता है.
  • Latent: गूगल में ये शब्द भी काफी सर्च किया गया है. इस शब्द का मतलब होता है, जो चीज फिलहाल दिखाई न दे, लेकिन अंदर मौजूद हो. यह शब्द अक्सर विज्ञान और मनोविज्ञान (Psychology) में इस्तेमाल होता है.
  • Incel: गूगल सर्च लिस्ट में यह शब्द लास्ट नंबर पर है. इस शब्द का मतलब है “Involuntary Celibate”, यानी ऐसे लोग (ज्यादातर पुरुष), जिन्हें लगता है कि वे चाहकर भी प्यार या रोमांटिक पार्टनर नहीं पा सकते. यह एक ऑनलाइन सबकल्चर से जुड़ा शब्द है.

यह भी पढ़ें: Top Camera Smartphone in 2025: इस साल इन 5 कैमरा फोन्स के आगे सब पड़ गए फीके, लिस्ट में Vivo और Oppo भी शामिल

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel