Karwa Chauth Gift Ideas: कल 10 अक्टूबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा. सुहागिन महिलाएं कल अपने पति की लंबी उम्र के लिए दिन भर निर्जला व्रत रखेंगी और रात में चांद देखने के बाद ही अपना व्रत तोड़ेंगी. वहीं, इस खास मौके पर अपनी पत्नियों को स्पेशल फील कराने के लिए पति उन्हें खास गिफ्ट्स भी देते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनी पत्नी को करवा चौथ के अवसर पर धांसू कैमरा वाला स्मार्टफोन गिफ्ट करना चाहते हैं, तो फिर यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन ऑप्शंस लेकर आए हैं. ये स्मार्टफोन्स 20 हजार रुपये के बजट रेंज में आते हैं और आपकी पत्नी के लिए परफेक्ट भी रहेंगे.
32MP का सेल्फी कैमरा वाला Vivo T4 5G
अगर आपका बजट 20 हजार रुपये तक का है, तो फिर Vivo T4 5G आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा. ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर Vivo T4 5G के 8GB+128GB वेरिएंट पर 19% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे आप इस मॉडल को 25,999 रुपये की जगह 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Vivo T4 5G में आपको न सिर्फ बढ़िया कैमरा क्वालिटी मिलेगा बल्कि लंबी बैटरी भी मिलेगी. इस मॉडल में OIS सपोर्ट के साथ 50MP+2MP का रियर कैमरा दिया गया है. फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ 7300mAh बैटरी दी गई है.

Motorola Edge 60 Fusion 5G में मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले
20 हजार के बजट में Motorola Edge 60 Fusion 5G भी एक बढ़िया ऑप्शन है. Flipkart पर इस मॉडल के 8GB+256GB वेरिएंट पर 19% तक की छूट मिल रही है. जिससे इस मॉडल को आप 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस मॉडल में आपको 50MP+13MP का रियर कैमरा दिया गया है. फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इतना हिन नहीं, इसमें आपको कर्व्ड डिस्प्ले भी मिलेगा. साथ ही इसमें Mediatek Dimensity 7400 प्रोसेसर के साथ 5500mAh बैटरी दी गई है.

Motorola G85 5G में मिल रही 24% तक की छूट
20 हजार रेंज के अंदर Motorola G85 5G भी अच्छा ऑप्शन है. Flipkart पर इस मॉडल के 8GB+128GB वेरिएंट पर 24% तक की छूट मिल रही है. जिससे इस मॉडल को आप 20,999 की जगह 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके पास Axis, SBI और Kotak बैंक का क्रेडिट पर आपको 1000 रुपये का एक्स्ट्रा बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. इस मॉडल में आपको 50MP+8MP का रियर कैमरा दिया गया है. फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है.

Realme 15x 5G में मिल रहा 50MP का फ्रंट कैमरा
Flipkart पर Realme 15x 5G के 8GB+128GB वेरिएंट पर आपको 10% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिससे आप इस मॉडल को 19,999 रुपये की जगह 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें आपको 50MP रियर कैमरे के साथ फ्रंट में भी सेल्फी कैमरा 50MP का ही मिलेगा. साथ ही इसमें 7000mAh की बैटरी और Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है.

क्या सभी मॉडल्स पर डिस्काउंट मिल रहा है?
हां, ऊपर दिए गए सभी मॉडल्स पर डिस्काउंट मिल रहा है. फोन खरीदने से पहले डिस्काउंट के बारे में जरूर चेक कर लें.
सबसे अच्छा कैमरा फोन कौन-सा है?
ऊपर दिए गए ऑप्शंस में फ्रंट कैमरे के हिसाब से सबसे अच्छा फोन Realme 15x 5G है. क्योंकि, इसमें फ्रंट कैमरा 50MP का दिया गया है.
क्या इन मॉडल्स में बड़ी बैटरी दी गई है?
हां, ऊपर दिए गए मॉडल्स में 5000mAh से लेकर 7000mAh तक की बड़ी बैटरी दी गई है.
यह भी पढ़ें: करवा चौथ पर पत्नी को दें स्मार्टवॉच का तोहफा, स्टाइल के साथ हेल्थ का भी रखेंगे ख्याल
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: इस बार पत्नी को गिफ्ट करें ये तगड़े स्मार्टफोन्स, 20 हजार के अंदर बन जाएगी बात
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Special: पत्नी को दें करवा चौथ पर खास तोहफा, घूमें भारत के ये 5 बेस्ट हिल स्टेशन

