Karwa Chauth Gift Ideas for Wife: इस साल करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर को है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और फिर रात में चांद देख कर अपना व्रत तोड़ती हैं. करवा चौथ का व्रत सिर्फ रीति-रिवाजों तक ही नहीं है बल्कि ये व्रत पति-पत्नी के रिश्ते को और भी खास बना देता है. ऐसे में इस खास दिन पर पति भी अपनी पत्नियों को गिफ्ट देकर उन्हें स्पेशल फील करवाते हैं. अगर आप भी इस करवा चौथ अपनी पत्नी को देने के लिए कोई ऐसा गिफ्ट ढूंढ रहे हैं, जो अच्छा भी हो और उनके काम का भी, तो स्मार्टवॉच एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. क्योंकि, आज के स्मार्टवॉच सिर्फ स्टाइल के लिए नहीं आते, बल्कि इनमें हेल्थ ट्रेकिंग जैसे कई फीचर्स भी मिलने लगे हैं. यहां आज हम आपको स्मार्टवॉच के कुछ ऐसे ऑप्शंस बताने वाले हैं, जो आपके बजट में भी फिट बैठेंगे और आपकी पत्नी के हाथों में भी.
Fire-Boltt Ninja Calling Pro Plus SmartWatch
अगर आपका बजट 1000 रुपये तक का है, तो इस करवा चौथ आप अपनी पत्नी को Fire-Boltt का Ninja Calling Pro Plus SmartWatch दे सकते हैं. ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर चल रहे दिवाली सेल में आप इस वॉच को सिर्फ 999 रुपये में खरीद सकेंगे. इस स्मार्टवॉच के फीचर्स कि बात करें तो इसमें 1.83 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा. इसमें Bluetooth कॉलिंग, क्विक एक्सेस डायल पेड, हार्ट रेट मॉनिटर, मल्टी स्पोर्ट्स मॉडस, वॉयस एसिस्टेंस, म्यूजिक कंट्रोल, SpO2 हेल्थ मॉनिटरिंग, स्लिप मॉनिटरिंग और फ़ीमेल हेल्थ केयर जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा इसमें IP67 रेटिंग भी दी गई है. यानी कि पानी से यह वॉच जल्दी खराब नहीं होगा.

Fire-Boltt Hurricane SmartWatch
1000 रुपये के बजट में आप Fire-Boltt का ही Hurricane SmartWatch खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट सेल में इस वॉच की कीमत 1,099 रुपये है. इस स्मार्टवॉच के फीचर्स कि बात करें तो इसमें 1.3mm का राउंड टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा. इसमें Bluetooth कॉलिंग, क्विक एक्सेस डायल पेड, हार्ट रेट मॉनिटर, मल्टी स्पोर्ट्स मॉडस, म्यूजिक कंट्रोल, SpO2 हेल्थ मॉनिटरिंग, स्लिप मॉनिटरिंग और फ़ीमेल हेल्थ केयर जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा इसमें IP67 रेटिंग भी दी गई है. यानी कि पानी से यह वॉच खराब भी नहीं होगा.

boAt Storm Call SmartWatch
1000 रुपये के रेंज में boAt का SmartWatch भी परफेक्ट ऑप्शन है. फ्लिपकार्ट सेल में boAt Storm Call SmartWatch की कीमत सिर्फ 1,099 रुपये है. इस स्मार्टवॉच के फीचर्स कि बात करें तो इसमें 42mm का HD टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा. इसमें Bluetooth कॉलिंग, क्विक एक्सेस डायल पेड, हार्ट रेट मॉनिटर, मल्टी स्पोर्ट्स मॉडस, म्यूजिक कंट्रोल, SpO2 हेल्थ मॉनिटरिंग, स्लिप मॉनिटरिंग और फ़ीमेल हेल्थ केयर जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा इसमें डस्ट, वाटर और स्वेट रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग भी दी गई है.

Noise Icon Bluetooth Calling SmartWatch
Noise का स्मार्टवॉच भी फ्लिपकार्ट सेल में 1099 रुपये में लिस्टेड है. ऐसे में आप इस स्मार्टवॉच को भी अपनी पत्नी को गिफ्ट कर सकते हैं. फीचर्स कि बात करें तो इस वॉच में मेटालीक बॉडी के साथ 1.8 inch का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. इसमें Bluetooth कॉलिंग, क्विक एक्सेस डायल पेड, एआई वॉयस एसिस्टेंस, हार्ट रेट मॉनिटर, 60 स्पोर्ट्स मॉडस, म्यूजिक कंट्रोल, SpO2 हेल्थ मॉनिटरिंग, स्लिप मॉनिटरिंग और फ़ीमेल हेल्थ केयर जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा इसमें डस्ट, वाटर और स्वेट रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग भी दी गई है.

Smart Watch से जुड़े FAQs
करवा चौथ पर पत्नी को स्मार्टवॉच गिफ्ट करना क्यों अच्छा ऑप्शन है?
स्मार्टवॉच एक ऐसा गिफ्ट है, जो स्टाइल और हेल्थ दोनों का ख्याल रखता है. इसमें हार्ट रेट, SpO2, स्लीप और फीमेल हेल्थ मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स होते हैं, जो रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत काम आते हैं. इसलिए आप स्मार्टवॉच को गिफ्ट के तौर पर अपनी पत्नी को दे सकते हैं.
स्मार्टवॉच में क्या ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर है?
हां, ऊपर दिए गए सभी स्मार्टवॉच ऑप्शंस में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिए गए हैं.
क्या ये बजट स्मार्टवॉच पानी से खराब हो सकती हैं?
नहीं, ऊपर दिए गए सभी स्मार्टवॉच ऑप्शंस में IP67 या IP68 रेटिंग दी गई है, जो वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट होती हैं. यानी हल्की बारिश या पसीने से इन्हें कोई नुकसान नहीं होता.
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: इस बार पत्नी को गिफ्ट करें ये तगड़े स्मार्टफोन्स, 20 हजार के अंदर बन जाएगी बात
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Special: पत्नी को दें करवा चौथ पर खास तोहफा, घूमें भारत के ये 5 बेस्ट हिल स्टेशन

