Jio 91 Plan: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो आज भी 100 रुपये से कम का 4G प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है. हम जिस प्लान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. ये कोई डेटा वाउचर प्लान नहीं है बल्कि पूरा का पूरा रेगुलर प्रीपेड सर्विस प्लान है. लेकिन ये प्लान हर किसी के लिए नहीं है. इस प्लान की कीमत है 91 रुपये और ये पूरे देश में उपलब्ध है, मगर जियो के ज्यादातर यूजर शायद ही कभी इस प्लान से रिचार्ज करेंगे. आइए आपको बताते है इस प्लान की पूरी डिटेल.
Jio का 91 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 50 SMS और हर दिन 100MB डेटा मिलता है. इसके साथ 200 MB एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जाता है. यानी कुल मिलाकर 28 दिनों की वैलिडिटी में आपको 3 GB डेटा मिलता है. लेकिन ये प्लान सबके लिए नहीं है. ये सिर्फ जियोफोन यूजर्स के लिए है. यानी ये प्लान सिर्फ जियोफोन या जियोफोन प्राइम डिवाइस पर ही चलेगा.

जियोफोन के प्लान खासकर उन लोगों के लिए बनाए गए हैं जो महंगे स्मार्टफोन अफोर्ड नहीं कर पाते और जिनकी डेटा की जरूरत भी कम होती है. इसी वजह से कंपनी ऐसे सस्ते प्लान भी लाती है ताकि हर तरह के यूजर के लिए कुछ न कुछ मौजूद रहे. ध्यान रहे की जब रोज का डेटा खत्म हो जाएगा तो इंटरनेट की स्पीड घटकर सिर्फ 64 kbps रह जाएगी.
और भी हैं सस्ते प्लान्स…
लिस्ट में एक और भी सस्ता प्लान है. ये प्लान सिर्फ 75 रुपये का है और इसमें 23 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसमें आपको डेली 0.1GB डाटा और 200MB एक्स्ट्रा डाटा बोनस के तौर पर मिलता है. ये प्लान सस्ता तो है, लेकिन इसमें 28 दिन की वैलिडिटी नहीं मिलती. वहीं जियो का 152 रुपये वाला प्लान आता है, जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है और रोज 0.5GB डाटा दिया जाता है, जो कि 91 रुपये वाले प्लान से ज्यादा है. ये सारे प्लान पूरे भारत में कस्टमर्स के लिए मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: Jio का यह 84 दिनों वाला प्लान है काफी खास, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा लबालब डेटा भी

