Jio, Airtel and Vi Entry Level Plan: बीते कुछ दिनों में रिलायंस जियो और एयरटेल ने अपने कुछ सस्ते रिचार्ज प्लान्स को बंद कर दिया है. ये प्लान्स कम कीमत में उपलब्ध थे, लेकिन अब इनके हटने के बाद यूजर्स को महंगे रिचार्ज की और रुख करना पड़ेंगे. इसका सीधा असर यूजर्स की जेब पर पड़ने वाला है. जानकारी के मुताबिक, दोनों कंपनियों ने अपने 249 रुपये वाले किफायती रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है. इस पैक में यूजर्स को रोजाना 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और कई अन्य फायदे मिलते थे.
ऐसे में अब सवाल उठता है कि इस प्लान के बंद होने के बाद अब यूजर्स के लिए सबसे बेहतर रिचार्ज विकल्प कौन-सा होगा. इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए यहां हमने जियो, एयरटेल और Vi के बेस प्लान आपको बताने जा रहे हैं. इनमें उनके एंट्री-लेवल प्लान भी शामिल हैं, जिनमें फ्री 5G डेटा मिलता है. आइए जानते हैं.
Airtel का एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान
Airtel के प्रीपेड प्लान्स में 299 रुपये वाला प्लान देखने को मिलता है, जिसमें डेली 1GB डेटा, अनलिमिटेड STD, लोकल और रोमिंग कॉलिंग के साथ हर दिन 100 SMS और फ्री हेलोट्यून्स जैसी सुविधाएं यूजर्स मिलती हैं.
लेकिन अगर आप अनलिमिटेड 5G डेटा का मजा लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 379 रुपये वाला प्लान रिचार्ज करना होगा. इसमें रोजाना 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा और फ्री वॉइस कॉलिंग मिलती है. बाकी फायदे इस प्लान में भी 299 रुपये वाले प्लान जैसे ही हैं.
Jio का एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान
फिलहाल जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 239 रुपये है. इसमें आपको हर दिन 1.5GB डेटा, 22 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS, साथ ही JioTV और JioAICloud का एक्सेस मिलता है. अगर आप पूरा महीना चलने वाला प्लान चाहते हैं, तो 299 रुपये वाला रिचार्ज कर सकते हैं, जिसमें यही सारे फायदे मिलते हैं लेकिन वैलिडिटी 28 दिन की होती है.
वहीं अगर आप True 5G का मजा लेना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 349 रुपये का प्लान लेना होगा. इसमें डेली 2GB डेटा, True Unlimited 5G, JioTV, JioAICloud और साथ ही तीन महीने का फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
Vi का एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान
Vi के प्रीपेड प्लान्स में आप 249 रुपये का बेसिक प्लान ले सकते हैं. इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 1GB डेटा, 100 SMS और 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है. कीमत के मामले में Vi बाकी दोनों कंपनियों से सस्ता पड़ता है क्योंकि इसका सबसे सस्ता 5G प्लान 299 रुपये का है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 1GB डेटा, 100 SMS और 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है.
यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स के लिए जैकपॉट है ये ऑफर, तीन महीने के लिए फ्री मिल रहा ये प्रीमियम सब्सक्रिप्शन
यह भी पढ़ें: BSNL का ऑल राउंडर प्लान, सस्ते में दे रहा 84 दिन तक डेली 3GB डेटा, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा

