JioSaavn Pro: अगर आप एक जियो यूजर है और म्यूजिक स्ट्रीमिंग का शौक रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है. कंपनी अपने यूजर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा पैसे के तीन महीने का JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन दे रहा है. यह एक लिमिटेड टाइम ऑफर है, जो देशभर में प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के यूजर्स के लिए इस महीने के आखिर तक यानी 31 अगस्त तक वैलिड रहेगा. आइए डिटेल में जानते है इस ऑफर के बारे में…
JioSaavn Pro ऑफर कैसे क्लेम करें?
भारत में यूजर्स के लिए MyJio ऐप पर तीन महीने का मुफ्त JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन ऑफर मिल रहा है. इस ऑफर को पाने के लिए Jio यूजर्स MyJio ऐप खोलकर Offers Store सेक्शन में जाएं. वहां उन्हें एक बैनर दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा “JioSaavn Pro 3 Months Free.” इस बैनर पर टैप करने के बाद यूजर्स को एक कोड मिलेगा, जिसे वे JioSaavn ऐप या वेबसाइट पर जाकर रिडीम कर सकते हैं.
JioSaavn Pro के फायदे
- बिना किसी एड्स के नॉन स्टॉप गानों का मजा.
- ऑफलाइन गाने सुनने के लिए अनलिमिटेड डाउनलोड्स का एक्सेस.
- अपनी पसंद के गानों को JioTune सेट करने की सुविधा.
JioSaavn Pro के प्लान्स
JioSaavn Pro के सब्सक्रिप्शन प्लान्स की बात करें तो इंडिविजुअल प्लान की कीमत ₹89 प्रति माह से शुरू होती है. स्टूडेंट्स के लिए यह प्लान सिर्फ ₹49 प्रति माह में उपलब्ध है. वहीं, Duo प्लान ₹129 में दो महीने के लिए मिलता है, जबकि फैमिली प्लान की कीमत ₹149 है, जिसकी वैधता भी दो महीने की है और इसमें अधिकतम 6 यूजर्स जुड़ सकते हैं. सबसे सस्ता ऑप्शन लाइट प्लान है, जिसकी कीमत मात्र ₹5 है और इसकी वैलिडिटी सिर्फ एक दिन की होती है.
ध्यान देने वाली बातें
Jio यूजर्स के लिए एक खास ऑफर पेश किया गया है. इसके तहत उन्हें तीन महीने तक JioSaavn Pro इंडिविजुअल बेनिफिट्स का फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा. यह ऑफर MyJio ऐप पर 31 अगस्त तक वैलिड रहेगा. कंपनी ने साफ किया है कि यह सर्विस केवल नए यूजर्स के लिए है यानी पहले से JioSaavn सब्सक्रिप्शन रखने वाले इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे. साथ ही, इस ऑफर को किसी अन्य प्रमोशनल स्कीम या डिस्काउंट के साथ मिलाकर इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: Starlink और Jio Satellite से गांव-गांव पहुंचेगा हाई-स्पीड इंटरनेट, डिजिटल इंडिया को मिलेगा नया पंख
यह भी पढ़ें: BSNL का ऑल राउंडर प्लान, सस्ते में दे रहा 84 दिन तक डेली 3GB डेटा, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा

