24 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jio का नया धमाका: अब बिना रिचार्ज कराए फ्री पाएं Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, जानें कैसे

Jio Recharge Amazon Prime Free Subscription: JioFiber और Jio AirFiber यूजर्स को अब मिल रहा है फ्री Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, वो भी बिना किसी मोबाइल रिचार्ज के. जानें कैसे करें एक्टिवेट और किन यूजर्स को मिलेगा फायदा.

Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर पेश किया है, जिसमें वे बिना कोई नया मोबाइल रिचार्ज कराए अमेजन प्राइम वीडियो फ्री सब्सक्रिप्शन (Amazon Prime Video Free Subscription) का फ्री सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं. यह ऑफर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो JioFiber या Jio AirFiber सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Jio का नया ऑफर क्या है ?

JioFiber और Jio AirFiber यूजर्स को अब Amazon Prime Video का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. इस सब्सक्रिप्शन के लिए आपको कोई अलग से मोबाइल रिचार्ज करने की जरूरत नहीं है. यह ऑफर केवल उन्हीं ग्राहकों के लिए है, जिनका प्लान इस सुविधा को सपोर्ट करता है.

Amazon Prime Video के फायदे क्या हैं ?

  • हजारों फिल्मों और वेब सीरीज की लाइब्रेरी
  • प्राइम एक्सक्लूसिव्स जैसे Mirzapur, Panchayat, आदि
  • Prime Music और Prime Delivery जैसी सेवाएं भी मिलती हैं साथ में

ऑफर कैसे करें एक्टिवेट?

  1. JioFiber या AirFiber राउटर से कनेक्टेड डिवाइस से MyJio ऐप खोलें
  2. JioFiber Plans सेक्शन में जाएं और देखें कि आपके प्लान में Amazon Prime शामिल है या नहीं
  3. अगर है, तो आपको Activate Now का ऑप्शन दिखेगा
  4. उस पर क्लिक करें और Amazon अकाउंट से लॉगिन करके सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट करें.

Amazon Prime Video Free Subscription: ध्यान रखें

  • यह ऑफर केवल सीमित समय के लिए उपलब्ध है
  • सभी JioFiber या AirFiber प्लान में यह सुविधा नहीं दी जा रही है
  • आपके मौजूदा प्लान की वैधता के अनुसार ही Amazon Prime सब्सक्रिप्शन की अवधि होगी.

Jio का यह ऑफर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो OTT कंटेंट के शौकीन हैं और बिना अतिरिक्त खर्च किए Amazon Prime की सुविधाएं पाना चाहते हैं. अगर आप भी JioFiber यूजर हैं, तो इस मौके का जरूर फायदा उठाएं.

Jio ₹1049 Plan: 2GB डाटा, फ्री OTT, 84 दिनों की वैलिडिटी, जानिए पूरे बेनिफिट्स

मुकेश अंबानी Jio यूजर्स को दे रहे महीने भर का FREE अनलिमिटेड डेटा, यहां देखें प्लान डिटेल्स

Jio और Airtel की जंग: ₹1 के फर्क में कौन दे रहा ज्यादा फायदा? जानिए 90 दिन वाले बेस्ट प्लान की डिटेल

15 रुपये के खर्च में Jio दे रहा अनलिमिटेड डेटा, साथ में Netflix भी FREE

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025

क्या राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025 से खेलों के संचालन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel