Reliance Jio ने अपने JioPhone और JioBharat फोन यूजर्स के लिए एक बेहद किफायती और लंबी वैधता वाला प्लान पेश किया है. ₹895 के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कुल 336 दिनों यानी लगभग 11 महीनों की वैधता (Jio Ka Sasta Recharge) मिलती है. इस प्लान का उद्देश्य है कि यूजर्स बिना बार-बार रिचार्ज किये लंबे समय तक जुड़े रहें.
Jio ₹895 प्लान के मुख्य फायदे
336 दिनों की वैधता – यह प्लान 12 साइकिल (हर 28 दिन में एक) के हिसाब से एक्टिव रहता है, यानी करीब 11 महीने तक बिना किसी अतिरिक्त रिचार्ज के चलता है.
अनलिमिटेड कॉलिंग – लोकल और STD कॉल्स के लिए अनलिमिटेड मिनट्स की सुविधा मिलती है.
डेटा बेनिफिट्स – हर 28 दिन की साइकिल में 2GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है, यानी पूरे प्लान में कुल 24GB डेटा मिलता है.
SMS लाभ – हर 28 दिनों में 50 SMS मिलते हैं, जो कुल मिलाकर पूरे प्लान में 600 SMS तक हो जाते हैं.
OTT बेनिफिट्स – इस प्लान के साथ JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिलता है.
Jio का धमाका! ₹601 में पूरे साल अनलिमिटेड 5G इंटरनेट
Jio के 84 डेज वाले 3 धाकड़ प्लान; अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा भर-भर कर डेटा, चुनें अपने लिए बेस्ट
कौन कर सकता है इस प्लान का उपयोग?
यह प्लान सिर्फ JioPhone और JioBharat Phone यूजर्स के लिए उपलब्ध है. स्मार्टफोन यूजर्स इस प्लान का लाभ नहीं उठा सकते. यह खासकर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो बेसिक फीचर फोन इस्तेमाल करते हैं और लंबी वैधता के साथ किफायती कनेक्टिविटी चाहते हैं.
रिचार्ज कैसे करें?
Jio की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.jio.com/) या MyJio ऐप पर जाएं
मोबाइल नंबर दर्ज करें और रिचार्ज सेक्शन में ₹895 का प्लान चुनें
भुगतान की प्रक्रिया पूरी करें और रिचार्ज का लाभ तुरंत उठाएं.
क्यों खास है यह प्लान?
इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत इसकी लंबी वैधता और कम कीमत है. ग्रामीण और बुजुर्ग यूजर्स जो बार-बार रिचार्ज नहीं करना चाहते, उनके लिए यह एक आदर्श विकल्प है. साथ ही OTT ऐप्स का ऐक्सेस भी इसे बाकी प्लानों से बेहतर बनाता है.
यह भी पढ़ें: Elon Musk की Starlink पर फिर भड़के Jio और Airtel, स्पेक्ट्रम बंटवारे को लेकर मचा घमासान
यह भी पढ़ें: Starlink: एलन मस्क के सैटेलाइट इंटरनेट प्लान से क्यों चिढ़े हैं जियो और एयरटेल?