ePaper

Jio का धमाकेदार नया रिचार्ज, 36 दिन की वैलिडिटी, डेटा और कॉलिंग का तड़का

25 Jan, 2026 5:09 pm
विज्ञापन
Jio 450 Plan

Jio का नया रिचार्ज- डेटा, कॉलिंग और क्लाउड सब साथ

रिलायंस जियो का 450 रुपये वाला नया प्लान है खास. मिलती है 36 दिनों की वैलिडिटी, रोजाना 2GB डेटा और Google Gemini Pro का 18 महीने फ्री सब्सक्रिप्शन

विज्ञापन

आज सुबह जब मैंने Jio पोर्टल खोला तो मेरी नजर एक नये प्रीपेड प्लान पर अटक गई. बिना किसी बड़े ऐलान के Jio ने चुपचाप 450 रुपये का नया रिचार्ज लॉन्च कर दिया है. पहली नजर में यह प्लान साधारण लगता है, लेकिन इसके अंदर छुपे फायदे देखकर मैं हैरान रह गया. 36 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना डेटा और ढेर सारे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स, सब कुछ एक ही पैक में.

36 दिन की वैलिडिटी, लंबा साथ, कम खर्च

इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 36 दिन की वैलिडिटी. आमतौर पर हम 28 दिन वाले पैक के आदी हैं, लेकिन Jio ने इसमें आठ दिन का बोनस जोड़ दिया है. यानी एक बार रिचार्ज करने के बाद आपको बार-बार टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी.

डेटा का मजा, रोजाना 2GB

इंटरनेट यूजर्स के लिए यह प्लान किसी तोहफे से कम नहीं. हर दिन 2GB डेटा मिलेगा, जो कुल मिलाकर 72GB बनता है. सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग, OTT स्ट्रीमिंग या ऑनलाइन क्लास, सब कुछ आराम से चल जाएगा.

कॉलिंग और SMS, बिना रुके बातचीत

इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग शामिल है, चाहे लोकल हो या रोमिंग. साथ ही रोजाना 100 SMS भी मिलेंगे. यानी दोस्तों से चैटिंग और फैमिली से बात करने में कोई रुकावट नहीं.

Jio TV और AI Cloud, मनोरंजन और टेक्नोलॉजी का संगम

Jio ने इस प्लान में Jio TV और Jio AI Cloud का ऐक्सेस भी दिया है. मतलब टीवी शो, मूवी और क्लाउड स्टोरेज सब कुछ आपके हाथ में. साथ ही फेस्टिव ऑफर के तहत Jio Home का 2 महीने का फ्री ट्रायल और 3 महीने का मोबाइल/TV सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

Google Gemini Pro सबसे बड़ा सरप्राइज

इस पैक का सबसे तगड़ा ऑफर है Google Gemini Pro का 18 महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन. इसकी असली कीमत करीब 35,100 रुपये है, लेकिन Jio इसे बिल्कुल फ्री दे रहा है. टेक्नोलॉजी और AI की दुनिया में यह ऑफर यूजर्स के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: 200GB डेटा और 18 महीने तक Gemini Pro मुफ्त दे रहा Jio का यह प्लान

यह भी पढ़ें: Jio का नया प्लान, मात्र 79 रुपये में महीनेभर उठाएं इस सर्विस का मजा

विज्ञापन
Rajeev Kumar

लेखक के बारे में

By Rajeev Kumar

राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें