ePaper

WhatsApp ग्रुप में नए मेंबर को जुड़ते ही दिखेगी पुरानी चैट, अब ‘क्या चल रहा था?’ पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत

25 Jan, 2026 1:54 pm
विज्ञापन
whatsapp group chat history feature

व्हॉट्सऐप का नया ग्रुप चैट हिस्ट्री फीचर

WhatsApp एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिससे ग्रुप के नए मेंबर पुराने चैट्स देख पाएंगे और पिछली बातचीत का कॉन्टेक्स्ट समझ सकेंगे. ये फीचर अब iOS के लेटेस्ट अपडेट में यूज कर सकते हैं. इसके जरिए आप पिछले 14 दिनों के करीब 100 हालिया मैसेज देख सकेंगे. आइए डिटेल में जानते हैं इस फीचर के बारे में.

विज्ञापन

WhatsApp जल्द ही ग्रुप में नए जुड़ने वाले यूजर्स की एक बड़ी टेंशन खत्म कर सकता है. दरअसल, कंपनी ऐसा फीचर लाने की तैयारी में है, जिससे ग्रुप के पुराने मेंबर्स नए यूजर के साथ अपनी पुरानी चैट हिस्ट्री शेयर कर पाएंगे. अभी के लिए यह फीचर iOS के TestFlight बीटा अपडेट में देखा गया है और इसकी जानकारी WABetainfo ने दी है. मजेदार बात ये है कि इस फीचर की झलक पहले Android यूजर्स के लिए भी दिख चुकी थी, लेकिन अब लग रहा है कि Meta का ये मैसेजिंग ऐप इसे iOS के जरिए ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की प्लानिंग कर रहा है. चलिए, अब इस नए फीचर को थोड़ा डिटेल में समझते हैं.

क्या है WhatsApp का ग्रुप चैट हिस्ट्री फीचर?

WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए फीचर में ग्रुप में नए जुड़ने वाले मेंबर्स को पिछले 14 दिनों के करीब 100 हालिया मैसेज दिख सकेंगे. ये मैसेज अलग रंग में नजर आएंगे, ताकि यूजर आसानी से पहचान सके कि कौन-से मैसेज पुराने हैं और कौन-से नए.

इसके अलावा WhatsApp पुराने ग्रुप मेंबर्स को ये जानकारी भी देगा कि चैट हिस्ट्री नए मेंबर के साथ शेयर की गई है. इतना ही नहीं, ग्रुप चैट में एक छोटा-सा नोट भी दिखाई देगा, जिसमें उस यूजर का नाम लिखा होगा जिसने नए मेंबर के साथ मैसेज शेयर किए हैं.

जब आप किसी ग्रुप में नया मेंबर जोड़ेंगे, उसी समय यह फीचर दिखाई देगा. Add Member पर टैप करते ही स्क्रीन के नीचे हाल की चैट शेयर करने का नया ऑप्शन नजर आएगा. यहां यूजर अपनी मर्जी से तय कर पाएंगे कि वे नए मेंबर के साथ आखिरी 100 मैसेज शेयर करना चाहते हैं या फिर उससे कम मैसेज ही भेजना चाहते हैं.

डिफॉल्ट रूप से बंद होगा ये फीचर

हालांकि यह फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद रहता है और WhatsApp अपने आप नए ग्रुप में जुड़े मेंबर्स को पुरानी चैट नहीं भेजता. जब कोई यूजर नए मेंबर के साथ मैसेज शेयर करने की कोशिश करता है, तो ऐप पहले उसे अलर्ट दिखाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये अलर्ट ज्यादा से ज्यादा तीन बार दिखाई देंगे. इसके बाद चौथी बार से जैसे ही यूजर कंफर्म करेगा, मैसेज सीधे शेयर हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर बार-बार आ रही अनजान नंबर से कॉल? बस इस सेटिंग को ऑन करते ही सॉल्व होगी प्रॉब्लम

विज्ञापन
Ankit Anand

लेखक के बारे में

By Ankit Anand

अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें