Republic Day Parade 2026: कब और कहां देखें गणतंत्र दिवस की परेड? घर बैठे लाइव स्ट्रीमिंग के लिए नोट कर लें ये डिटेल्स

रिपब्लिक डे परेड/ फोटो-एआई
Republic Day Parade 2026: 77वें गणतंत्र दिवस के खास मौके पर आयोजित भव्य परेड को देखने के लिए लाखों लोग राजधानी दिल्ली कर्तव्य पथ पहुंचेंगे. वहीं, करोड़ों लोग घर पर बैठकर ऑनलाइन या टीवी पर इस परेड को देखेंगे. यहां जानिए किन-किन प्लेटफॉर्म्स पर आप इसे लाइव देख सकते हैं और कितने बजे लाइव टेलीकास्ट शुरू होगा.
भारत सोमवार, 26 जनवरी 2026 को अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाने वाला है. इस मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड होगी, जिसमें देश की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विविधता (Cultural Diversity) और तकनीकी प्रगति देखने को मिलेगी. अगर आप इस परेड को घर बैठे लाइव देखना चाहते हैं, तो यहां जानिए परेड का समय और ऑनलाइन कहां देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट.
कितने बजे शुरू होगा गणतंत्र दिवस 2026 परेड
राजधानी दिल्ली कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस 2026 समारोह की शुरुआत सुबह लगभग 7:30 बजे राष्ट्रपति द्वारा ध्वजारोहण के साथ होगी. वहीं, परेड सुबह 9 बजकर 30 मिनट में शुरू हो जाएगी, जबकि इसका लाइव टेलीकास्ट सुबह 8 बजे से ही शुरू हो जाएगा. करीब 90 मिनट तक परेड चलेगी.
कहां देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट
गणतंत्र दिवस 2026 परेड को आप घर बैठे लाइव देख सकते हैं. गणतंत्र दिवस परेड का लाइव टेलीकास्ट इन प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा:
- दूरदर्शन (DD National)
- दूरदर्शन का ऑफिशियल YouTube चैनल
- ऑल इंडिया रेडियो (AIR) का ऑफिशियल YouTube चैनल
- PIB और MyGov के YouTube चैनल
- नेशनल न्यूज चैनल्स
कौन रहेंगे मुख्य अतिथि?
इस साल गणतंत्र दिवस 2026 के परेड में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
गणतंत्र दिवस 2026 की थीम और झांकी
गणतंत्र दिवस 2026 के लिए केंद्र सरकार ने ‘वंदे मातरम्’ को मुख्य थीम चुना है. इसी थीम पर एक खास झांकी दिखाई जाएगी, जिसका नाम होगा ‘वंदे मातरम् के 150 साल.’
यह भी पढ़ें: Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से दिखेगी भारत की संयुक्त सैन्य ताकत
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




