200GB डेटा और 18 महीने तक Gemini Pro मुफ्त दे रहा Jio का यह प्लान

90 दिनों तक रिचार्ज की छुट्टी! Jio दे रहा है 200GB डेटा और ₹35,100 वाला प्रीमियम Google AI ऐक्सेस फ्री
Jio ₹899 Recharge Plan: जियो के इस खास प्लान में मिल रही है 90 दिनों की वैलिडिटी और 200GB डेटा. साथ ही ₹35,100 की कीमत वाला Google Gemini Pro 18 महीने के लिए मुफ्त पाएं. पूरी डिटेल यहां देखें.
Jio 899 Recharge Plan: अगर आप Reliance Jio के ग्राहक हैं और एक ऐसे प्लान की तलाश में हैं जो न केवल लंबी वैलिडिटी दे, बल्कि आपकी जेब भी भर दे, तो यह खबर आपके लिए है. Jio के पास एक ऐसा ‘Value for Money’ प्लान है, जिसके साथ मिलने वाले बेनिफिट्स की कीमत रिचार्ज की कीमत से कई गुना ज्यादा है.
90 दिनों की वैलिडिटी और 200GB डेटा
Jio का यह खास रिचार्ज प्लान ₹899 का है. इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत इसकी 90 दिनों की वैलिडिटी है. यानी एक बार रिचार्ज कराने के बाद आपको तीन महीने तक बैलेंस की चिंता नहीं करनी होगी.
- डेटा: इस प्लान में रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है
- एक्स्ट्रा डेटा: खास बात यह है कि कंपनी इसमें 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी दे रही है, जिससे कुल डेटा 200GB हो जाता है.
- कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग (रोमिंग के साथ).
- SMS: रोजाना 100 फ्री SMS.
₹35,100 का फायदा कैसे?
इस प्लान का सबसे बड़ा वॉव फैक्टर इसका AI बेनिफिट है. Jio अपने यूजर्स को भविष्य की तकनीक से जोड़ रहा है. Jio के ₹899 वाले प्लान के साथ यूजर्स को Google Gemini Pro का 18 महीने के लिए मुफ्त ऐक्सेस मिल रहा है. बाजार में इस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत लगभग ₹35,100 है. यह उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो स्टूडेंट्स हैं, ऑफिस का काम करते हैं या AI टूल्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं. इसके अलावा, आपको JioTV, JioCinema और JioAI Cloud का भी कॉम्प्लीमेंट्री ऐक्सेस मिलता है.
किसे खरीदना चाहिए यह प्लान?
- हेवी डेटा यूजर्स: जिन्हें डेली 2GB डेटा के साथ बैकअप के लिए एक्स्ट्रा डेटा चाहिए.
- लंबी वैलिडिटी चाहने वाले: जो बार-बार रिचार्ज के झंझट से बचना चाहते हैं.
- Tech Lovers: जो Google के सबसे एडवांस AI (Gemini Pro) का लुत्फ बिना पैसे खर्च किये उठाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: Jio का नया प्लान, मात्र 79 रुपये में महीनेभर उठाएं इस सर्विस का मजा
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




