अगर आप Jio यूजर हैं और ज्यादा डेटा के साथ लंबी वैलिडीटी वाला प्लान खोज रहे हैं, तो फिर आपके लिए हम लाएं हैं एक धांसू प्लान. जिसमें आपको न सिर्फ लंबी वैलिडीटी मिलेगी बल्कि रोजाना 2.5GB डेटा भी मिलेगा. प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने करोड़ों यूजर्स के लिए नए-नए प्लान लेकर आते रहती है. जिसमें कई सारे बेनेफिट्स मिलते हैं. हालांकि, कई यूजर्स इन प्लान्स से अनजान रहते हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको 6 महीने तक रिचार्ज की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी.
Jio का 200 दिनों वाला प्लान
रिलायंस जियो 6 महीने से ज्यादा की वैलिडीटी अपने करोड़ों यूजर्स को ऑफर कर रहा है. जिसमें यूजर्स को 200 दिनों की लंबी वैलिडीटी मिलेगी. किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 फ्री SMS की सुविधा मिलेगी. वहीं, डेटा कि बात करें तो पूरे प्लान में आपको 500GB डेटा मिलेगा. यानी हर दिन 2.5GB डेटा. ऐसे में अगर आप 5G यूजर हैं, तो फिर आप अनलिमिटेड डेटा का फायदा उठा सकते हैं. जिससे आप बिना डेटा लिमिट की टेंशन लिए आराम से मूवी या वेब सीरीज डाउनलोड कर सकते हैं या ऑनलाइन देख सकते हैं. इस प्लान की कीमत कि बात करें तो जियो के इस धांसू प्लान की कीमत 2025 रुपये है।
अन्य बेनेफिट्स
जियो के 2025 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा के अलावा भी कई सारे बेनेफिट्स मिलेंगे. जैसे JioHotstar और JioTV का फ्री एक्सेस. JioAICloud में 50GB स्टोरेज एक्सेस.
किसके लिए है बेस्ट?
जियो का ये प्लान उनके लिए बेस्ट है, जिन्हें ज्यादा डेटा और लंबी वैलिडीटी चाहिए. इस प्लान में 6 महीने की वैलिडीटी और अनलिमिटेड डेटा मिल रहा है. जिससे वे आराम से डेटा खर्च कर सकते हैं और 6 महीनों तक रिचार्ज की टेंशन से मुक्ति पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel को धूल चटाने आया BSNL, पेश कर दिया 336 दिनों का सबसे सस्ता प्लान
यह भी पढ़ें: साढ़े तीन पैसे में डेली 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ Jio-Airtel की टेंशन बढ़ा रहा BSNL
यह भी पढ़ें: BSNL Plan: IF-TV से लेकर VPN तक, नये प्लान से निजी कंपनियों के छक्के छुड़ाएगी बीएसएनएल
यह भी पढ़ें: बीएसएनएल को सरकार की दो टूक: सेवा सुधारो, टावर बिजली दुरुस्त करो
यह भी पढ़ें: ₹1 में 30 दिन 2GB डेली डेटा, BSNL का यह प्लान Jio-Airtel को बर्बाद कर देगा!

