अगर आप सस्ता रिचार्ज प्लान खोज रहे हैं, तो फिर सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL आपके लिए लाई है एक नया प्लान. जिसकी कीमत भी कम है और वैलिडीटी भी लंबी. दरअसल, प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए BSNL आए दिन एक से बढ़कर एक प्लान ऑफर लेकर आ रहा है. 1 रुपये वाले फ्रीडम ऑफर के बाद अब कंपनी कम कीमत पर 11 महीनों वाला प्लान ले आई है. ऐसे में अगर आप BSNL यूजर हैं, तो फिर ये प्लान आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा.
BSNL का नया 1499 रुपये वाला प्लान
अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए BSNL ने अपने नए प्लान की जानकारी दी है. इस पोस्ट में कंपनी ने बताया है कि यह स्मार्ट यूजर्स के लिए एक स्मार्ट रिचार्ज प्लान है. जिसमें 336 दिनों की वैलिडीटी मिलेगी. यानी 11 महीने रिचार्ज की टेंशन से यूजर्स को छुटकारा मिल जाएगा. इस प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. जिससे यूजर्स जितना चाहे जहां और जिस नेटवर्क पर भी चाहे अनलिमिटेड बात कर सकते हैं. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS के साथ टोटल 24GB डेटा भी मिलेगा. वहीं, कीमत कि बात करें तो इस प्लान की कीमत सिर्फ 1499 रुपये है.
किसके लिए है बेस्ट?
BSNL का ये प्लान ऐसे यूजर्स के लिए सही है, जिन्हें सिर्फ कॉलिंग से मतलब है डेटा से नहीं. यानी कि अगर आपको डेटा की जरूरत नहीं है तो फिर आप इस प्लान को ले सकते हैं. हालांकि, बार-बार रिचार्ज से छुटकारा पाने के लिए BSNL का ये प्लान वाकई कमाल का है. ऐसे में अगर आप को डेटा की जरूरत नहीं है या फिर आपके घर में वाई-फ़ाई है तो फिर आप अपने नंबर को एक्टिव रखने के लिए इस प्लान को ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: साढ़े तीन पैसे में डेली 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ Jio-Airtel की टेंशन बढ़ा रहा BSNL
यह भी पढ़ें: BSNL Plan: IF-TV से लेकर VPN तक, नये प्लान से निजी कंपनियों के छक्के छुड़ाएगी बीएसएनएल
यह भी पढ़ें: बीएसएनएल को सरकार की दो टूक: सेवा सुधारो, टावर बिजली दुरुस्त करो
यह भी पढ़ें: ₹1 में 30 दिन 2GB डेली डेटा, BSNL का यह प्लान Jio-Airtel को बर्बाद कर देगा!

