11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jaguar Land Rover पर अब तक का सबसे बड़ा Cyber Attack, दुनिया के सबसे बड़े साइबर हमलों पर डालें एक नजर

Jaguar Land Rover Cyberattack: JLR पर हुआ बड़ा Cyberattack, £1.9 Billion का नुकसान. जानिए कैसे ठप हुई फैक्ट्रियां, सरकार से लिया लोन और कब होगा पूरा रिकवरी. साथ ही जानें दुनिया के बड़े साइबर अटैक्स के बारे में

Jaguar Land Rover Cyberattack: ब्रिटेन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Jaguar Land Rover (JLR) इस समय एक बड़े साइबर हमले (Cyberattack) की चपेट में है. अगस्त 2025 में हुए इस हमले को अब तक का UK का सबसे महंगा साइबर अटैक बताया जा रहा है. एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना से कंपनी को करीब £1.9 बिलियन (लगभग ₹20,000 करोड़) का भारी नुकसान हुआ है. इस हमले ने न सिर्फ JLR की फैक्ट्रियों को ठप कर दिया, बल्कि हजारों सप्लायर और डीलरशिप्स को भी प्रभावित किया.

क्या हुआ था Jaguar Land Rover के साथ?

अगस्त 2025 में JLR की सिस्टम्स पर एक बड़ा साइबर हमला हुआ था, जिसके बाद कंपनी को करीब 5 से 6 हफ्तों तक प्रोडक्शन बंद करना पड़ा. इस दौरान कंपनी को हर हफ्ते करीब £50 मिलियन (लगभग ₹530करोड़) का नुकसान हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला Solihull, Halewood और Wolverhampton प्लांट्स को बुरी तरह प्रभावित कर गया, जहां रोजाना लगभग 1,000 कारों की मैन्यूफैक्चरिंग होती है.

सरकारी मदद और आर्थिक असर क्या और कितना?

कंपनी ने स्थिति संभालने के लिए ब्रिटिश सरकार से £1.5 बिलियन (₹16,000 करोड़) का लोन लिया. Cyber Monitoring Centre (CMC) की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना UK के इतिहास की सबसे आर्थिक रूप से नुकसानदायक साइबर घटना रही है. CMC ने इस घटना को Level-3 की गंभीरता पर रखा है (जहां Level-5 सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है). तुलना के लिए, M&S, Co-op और Harrods पर हुए साइबर हमले Level-2 पर थे, जिनसे कुल £270-440 मिलियन का नुकसान हुआ था.

JLR की बिक्री और कारोबार पर असर

हमले के कारण कंपनी के Wholesale Sales में 24.2% की गिरावट दर्ज की गई है. JLR के CEO Adrian Mardell ने कहा, यह तिमाही हमारे लिए चुनौतीपूर्ण रही. शुरुआती दो महीने उम्मीद के मुताबिक थे, लेकिन साइबर अटैक ने सब कुछ बदल दिया. कंपनी का कहना है कि सिस्टम अब कुछ हद तक बहाल हो गए हैं, लेकिन पूरी रिकवरी में शुरुआती 2026 तक का समय लग सकता है.

किस तरह का साइबर अटैक था यह?

JLR ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि यह Ransomware Attack था या किसी अन्य प्रकार का हैक. यह भी स्पष्ट नहीं है कि कंपनी ने हैकर्स को कोई रैंसम (फिरौती) दी या नहीं. हालांकि रिपोर्ट में बताया गया है कि यह राशि कुल नुकसान के अनुमान में शामिल नहीं है.

इतिहास के सबसे महंगे साइबर हमले कौन से रहे हैं?

दुनिया में अब तक कई साइबर हमलों ने अरबों डॉलर का नुकसान किया है:

NotPetya Attack (2017): करीब $10 बिलियन (₹83,000 करोड़) का नुकसान – इसे अब तक का सबसे महंगा साइबर हमला माना जाता है.

ILOVEYOU Virus (2000): लगभग $15 बिलियन (₹1.2 लाख करोड़) का नुकसान हुआ.

अब Jaguar Land Rover का यह साइबर अटैक UK के इतिहास में इन घटनाओं की बराबरी करने वाला बन गया है.

भविष्य के लिए खतरे की घंटी

Cyber Monitoring Centre ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में Level-4 या Level-5 के साइबर अटैक भी संभव हैं, जो इससे भी बड़ा आर्थिक झटका दे सकते हैं. JLR का यह उदाहरण बताता है कि साइबर सुरक्षा (Cybersecurity) सिर्फ IT कंपनियों के लिए नहीं, बल्कि हर उद्योग के लिए जरूरी है.

Windows 10 का सपोर्ट खत्म, Windows 11 में कैसे अपग्रेड करें अपना PC? जानिए पूरा तरीका

पर्सनल चैट्स लीक होने का अब नहीं होगा रिस्क, बस WhatsApp के इस फीचर को कर दें एक्टिव

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel