21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्सनल चैट्स लीक होने का अब नहीं होगा रिस्क, बस WhatsApp के इस फीचर को कर दें एक्टिव

WhatsApp Chat Lock Feature: अगर आप भी व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं और आपको भी पर्सनल चैट्स लीक होने का खतरा लगा रहता है, तो फिर अब आपको टेंशन नहीं लेने की जरूरत नहीं. यहां हम आपको एक ऐसे व्हाट्सऐप फीचर के बारे में बताने वाले हैं, जिसे ऑन करते ही आपका पर्सनल चैट लॉक हो जाएगा. जानिए क्या है फीचर और इसे ऑन करने का तरीका.

WhatsApp Chat Lock Feature: WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं. क्योंकि, WhatsApp एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए लोग आसानी से अपने दोस्तों और परिवार वालों से न सिर्फ चैटिंग कर सकते हैं बल्कि वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं. हालांकि, टाइम-टू-टाइम WhatsApp की प्राइवेसी को लेकर सवाल उठता रहा है. क्योंकि, WhatsApp चैट्स और डेटा लीक होने के कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम अपने पर्सनल चैट्स को सिक्योर रखें. अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं और अपने पर्सनल चैट्स को सिक्योर और सेफ रखना चाहते हैं, तो आज हम आपको WhatsApp के ऐसे फीचर के बारे में बताने वाले हैं, जिसे ऑन करते ही आपकी चैट्स सेफ रहेंगी और डेटा लीक होने का खतरा भी नहीं होगा.

क्या है WhatsApp का फीचर?

आज हम आपको जिस फीचर के बारे में बताने वाले हैं, उसका नाम है WhatsApp Chat Lock. WhatsApp Chat Lock फीचर व्हाट्सऐप का एक ऐसा फीचर है, जो यूजर को अपने पर्सनल चैट्स को लॉक करने की सुविधा देता है. इस फीचर के ऑन करते ही बिना यूजर के फिंगरप्रिंट, फेस आईडी या पासवर्ड के कोई भी दूसरा उस चैट को ओपन नहीं कर सकता है. आसान भाषा में कहा जाए तो व्हाट्सऐप का लॉक फीचर ऑन करते ही आपके पर्सनल चैट्स एक अलग Locked Chats फ़ोल्डर में चले जाते हैं. जिसके बाद बिना आपके फिंगरप्रिंट या पासवर्ड के कोई भी दूसरा उस चैट को अनलॉक नहीं कर सकता है. सबसे खास बात तो यह है कि आप Locked Chats फ़ोल्डर को सीक्रेट कोड के जरिए पूरी तरह हाइड भी कर सकते हैं. वहीं, Locked Chats के आने वाले नोटिफिकेशन भी कोई और नहीं देख सकता है. क्योंकि,नोटिफिकेशन भी पूरी तरह से सिक्योर रखते हैं.

WhatsApp Chat Lock फीचर को ऑन करने का क्या है प्रोसेस?

  • अपने फोन में व्हाट्सऐप ओपन कर उस चैट को सेलेक्ट करें, जिसे आपको लॉक करना है.
  • चैट सेलेक्ट करते ही आपको ऊपर की तरफ राइट साइड में म्यूट, पिन के साथ 3 डॉट दिखाई देगा.
  • इस थ्री डॉट पर क्लिक करते ही आपको Lock Chat का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • Lock Chat पर क्लिक करते ही आपसे परमिशन मांगा जाएगा.
  • जिसके बाद आपको Continue पर क्लिक कर देना है.
  • Continue पर क्लिक करते ही आपसे फिंगरप्रिंट या पासवर्ड सेट करने को कहा जाएगा.
  • पासवर्ड या फिंगरप्रिंट सेट करते ही आपका चैट लॉक हो जाएगा.
  • इसके बाद अपनी चैट लिस्ट को जब नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको Archived चैट्स की तरह Locked Chats का ऑप्शन दिखने लगेगा.

क्या लॉक्ड चैट्स फ़ोल्डर को हाइड कर सकते हैं?

अगर आप नहीं चाहते कि Locked Chats आपकी चैट लिस्ट में दिखाई दे तो ये प्रोसेस फॉलो करते ही वो हाइड हो जाएगा.

  • इसके लिए Locked Chats फ़ोल्डर को अनलॉक करें. इसके बाद यहां टॉप पर दिखाई दे रहे चैट सेटिंग में जाएं.
  • चैट सेटिंग में जाते ही आपको Hide Chat का ऑप्शन आएगा. उसे ऑन कर दें.
  • इसके बाद आपको सीक्रेट कोड डालने का ऑप्शन दिया जाएगा.
  • सीक्रेट कोड डालते ही Locked Chats फ़ोल्डर आपकी चैट लिस्ट से हाइड हो जाएगा.
  • इसके बाद आप सर्च बार में सीक्रेट कोड डाल कर जैसे ही सर्च करेंगे आपको आपका Locked Chats फ़ोल्डर मिल जाएगा.

इन बातों का भी रखें ध्यान

व्हाट्सऐप को सिक्योर रखने के लिए WhatsApp के टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर को ऑन कर के रखें. इससे आपका व्हाट्सऐप सिक्योर रहेगा. साथ ही टाइम-टू-टाइम WhatsApp Linked अकाउंट भी चेक करते रहें. अगर आपके WhatsApp Linked अकाउंट में कोई अनजान डिवाइस दिखाई दे रहा है, तो उसे तुरंत हटा दें. इसके अलावा व्हाट्सऐप पर हमेशा मजबूत पासवर्ड लगा कर रखें और बैकअप बना कर रखें.

Chat Lock ऑन करने के बाद चैट कहाँ मिलेगी?

जब आप किसी चैट को लॉक करते हैं, तो वह ‘Locked Chats’ नाम के अलग फ़ोल्डर में छिप जाती है. यह फ़ोल्डर आपको आपके व्हाट्सऐप के चैट लिस्ट में टॉप पर Locked Chats के नाम से ही मिल जाएगी.

क्या नोटिफिकेशन में लॉक की हुई चैट के मैसेज दिखेंगे?

नहीं, लॉक की गई चैट्स के मैसेज नोटिफिकेशन में नहीं दिखेंगे.

क्या Chat Lock फीचर सभी डिवाइस पर उपलब्ध है?

हां, यह फीचर Android और iOS दोनों डिवाइस पर मौजूद है. अगर आपके व्हाट्सऐप पर यह फीचर नहीं दिख रहा है, तो एक बार अपने व्हाट्सऐप को अपडेट कर लें.

क्या ग्रुप चैट को भी लॉक किया जा सकता है?

हां, आप चाहें तो पर्सनल चैट के साथ-साथ किसी भी ग्रुप चैट को भी लॉक कर सकते हैं.

क्या Chat Lock को ऑफ भी किया जा सकता है?

हां, आप कभी भी सेटिंग में जाकर लॉक चैट को अनलॉक कर सकते हैं. जिसके बाद वो चैट वापस से नॉर्मल चैट लिस्ट में दिखने लग जाएगी.

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड अपडेट अक्टूबर 2025: लिंक्ड मोबाइल नंबर बदलने की स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

यह भी पढ़ें: फेसबुक पोस्ट की प्राइवेसी कैसे कंट्रोल करें? देखें स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel