21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

iQOO 15 vs Realme GT 8 Pro 5G: प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी में कौन है जबरदस्त?

iQOO 15 vsRealme GT 8 Pro 5G: जानिए iQOO 15 और Realme GT 8 Pro 5G के बीच क्या फर्क है? कीमत, कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस के आधार पर कौन सा फोन है बेहतर? भारत में लॉन्च से पहले पढ़ें पूरी तुलना.

iQOO 15 vs Realme GT 8 Pro 5G: आने वाले हफ्ते में, iQOO 15 और Realme GT 8 Pro जैसे दमदार गेमिंग स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं. दोनों ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा सब कुछ दमदार है. iQOO 15 और Realme GT 8 Pro दोनों में ही न सिर्फ Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 का पावरफुल चिपसेट दिया गया है, बल्कि बड़ी बैटरी और ओवरहीटिंग के लिए वेपर कूलिंग चेंबर दिया गया है. ऐसे में अगर आप इन दोनों स्मार्टफोन के बीच कंफ्यूज हैं, कि कौन सा आपके लिए बेहतर ऑप्शन है, तो आज हम आपको बताएंगे दोनों मॉडल्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में क्या अंतर है. साथ ही आपके लिए कौन सा मॉडल बेहतर है.

iQOO 15 5G vs Realme GT 8 Pro 5G: डिजाइन

डिजाइन कि बात करें, तो iQOO 15 में Curved Edges के साथ Square Camera मॉड्यूल है, जिसमें तीन कैमरा लेंस और एक LED फ्लैश है. रियर पैनल में flame जैसी बनावट वाला डिजाइन भी है, जो इसे एक अनोखा लुक देता है. दूसरी ओर, Realme GT 8 Pro में स्वैपेबल मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें सर्कल और रेकटेंगुलर शेप शामिल है. ऐसे में यूजर्स अपने मन मुताबिक कैमरे का डिजाइन चेंज कर सकेंगे. Realme GT 8 Pro में मैट मेटल फ्रेम मिलेगा, जिससे यह प्रीमियम और क्लासिक एक्सपीरियंस देगा.

iQOO 15 vs Realme GT 8 Pro 5G: डिस्प्ले

शुरुआत करते हैं, दोनों स्मार्टफोन के डिस्प्ले से. iQOO 15 5G में जहां 144Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.85-इंच का 2K+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, वहीं Realme GT 8 Pro में 144Hz रिफ्रेश रेट और 7000nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.79-इंच 2K+ LTPO AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है. ऐसे में iQOO 15 में ज्यादा बड़ी स्क्रीन मिलेगी, तो वहीं Realme GT 8 Pro में ज्यादा ब्राइटनेस.

iQOO 15 vs Realme GT 8 Pro: कैमरा

iQOO 15 और Realme GT 8 Pro दोनों ही स्मार्टफोन के बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा. हालांकि, दोनों मॉडल्स में अलग-अलग टेलीफोटो लेंस मिलेंगे. iQOO 15 में 50MP टेलीफोटो लेंस होने की उम्मीद है, वहीं Realme GT 8 Pro 5G में 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 200MP पेरिस्कोप लेंस होने की उम्मीद है. एडवांस कैमरा फीचर्स के लिए Realme ने Rioch के साथ पार्टनरशिप की है. साथ ही रियलमी के मॉडल में स्वैपेबल मॉड्यूल मिलेगा, जिससे यूजर्स अपने मन मुताबिक कैमरे का डिजाइन चेंज कर सकेंगे. ऐसे में अगर आपको बेहतर कैमरा क्वालिटी चाहिए, तो फिर Realme GT 8 Pro अच्छा ऑप्शन रहेगा.

iQOO 15 vs Realme GT 8 Pro: प्रोसेसर

iQOO 15 क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप के साथ कंपनी का इन-बिल्ट गेमिन चिप Q3 Supercomputing Chip भी मिलेगा. वहीं, Realme GT 8 Pro में भी Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप के साथ HyperVision AI Chip मिलेगा. इतना ही नहीं, दोनों मॉडल्स में वेपर कूलिंग चेंबर दिया गया है. Realme GT 8 Pro में 7000mm² का वेपर कूलिंग चेंबर मिलेगा, तो वहीं iQOO में 8000mm² का वेपर कूलिंग चेंबर दिया गया है. ऐसे में पावरफुल प्रोसेसर और वेपर कूलिंग चेंबर के साथ गेमर्स को घंटों गेम खेल सकते हैं और मल्टी टास्किंग के दौरान फास्ट और स्मूद एक्सपीरियंस मिलेगा.

iQOO 15 vs Realme GT 8 Pro: सॉफ्टवेयर

iQOO 15 में Android 16 पर बेस्ड लेटेस्ट OriginOS 6 का सॉफ्टवेयर मिलेगा, तो वहीं Realme GT 8 Pro में भी Android 16 पर बेस्ड लेटेस्ट realme ui 7.0 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा.

iQOO 15 5G vs Realme GT 8 Pro 5G: बैटरी

iQOO 15 5G और Realme GT 8 Pro 5G दोनों में ही 7000mAh की बड़ी बैटरी है. Realme GT 8 Pro 5G 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, तो वहीं QOO 15 100W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.

कब लॉन्च हो रहे हैं दोनों मॉडल?

Realme GT 8 Pro भारत में 20 नवंबर को लॉन्च होने वाला है, जबकि iQOO 15 की लॉन्च डेट 26 नवंबर तय हो चुकी है.

कैमरा सेक्शन में iQOO 15 या Realme GT 8 Pro कौन सा है बेहतर?

दोनों में 50MP का प्राइमरी कैमरा है. हालांकि, Realme GT 8 Pro में 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम) मिलेगा और Rioch के साथ पार्टनरशिप के कारण एडवांस कैमरा फीचर्स भी मिलेंगे. साथ ही स्वैपेबल मॉड्यूल के कारण कैमरा डिजाइन भी चेंज किया जा सकता है. इसलिए कैमरे के मामले में Realme GT 8 Pro ज्यादा एडवांस्ड है.

गेमिंग के लिए दोनों में कौन सा फोन बेहतर है?

दोनों में पावरफुल चिपसेट और बड़ी वेपर कूलिंग तकनीक दी गई है. iQOO 15 में 8000mm² और Realme GT 8 Pro में 7000mm² का कूलिंग चेंबर है. परफॉर्मेंस में दोनों ही काफी पावरफुल हैं, लेकिन ज्यादा कूलिंग एरिया होने के कारण iQOO 15 लंबे गेमिंग सेशन में थोड़ा बढ़िया परफॉर्मेंस डिलीवर कर सकता है.

iQOO 15 5G और Realme GT 8 Pro 5G की क्या हो सकती है कीमत?

फिलहाल कंपनियों ने अपने-अपने नए फ्लैगशिप मॉडल्स की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है. लेकिन लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, iQOO 15 5G और Realme GT 8 Pro 5G की शुरुआती कीमत लगभग 59,999 रुपये हो सकती है.

कौन सा खरीदना अच्छा ऑप्शन?

iQOO 15 5G और Realme GT 8 Pro 5G दोनों में ही लगभग एक जैसे ही फीचर्स और स्पेसिफिकेशन है. साथ ही दोनों फोन बेहतर ऑप्शन है. हालांकि, अगर आप बेहतर कैमरा और फास्ट चार्जिंग चाहते हैं, तो Realme GT 8 Pro आपके लिए सही ऑप्शन हो सकता है. वहीं गेमिंग और परफॉर्मेंस के लिए iQOO 15 5G भी एक जबरदस्त चॉइस है.

यह भी पढ़ें: iQOO 15 vs OnePlus 15: कौन सा फ्लैगशिप स्मार्टफोन देगा ज्यादा दमदार परफॉर्मेंस?

यह भी पढ़ें: OnePlus 15: 7300mAh बैटरी और 165Hz डिस्प्ले के साथ इंडिया में धमाका करने आ रहा नया फ्लैगशिप

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel