OnePlus आने वाली अपनी नयी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के साथ भारतीय बाजार में प्रीमियम सेगमेंट की रेस और तेज करने वाला है. OnePlus 15 भारत में 13 नवंबर 2025 को शाम 7 बजे लॉन्च होने जा रहा है और कंपनी की तरफ से धीरे-धीरे इसके कुछ बड़े फीचर्स कंफर्म भी कर दिये गए हैं. खास बात यह है कि इस फोन में कंपनी अब तक की सबसे बड़ी 7300mAh बैटरी दे रही है, जो कई हाई-एंड फोन को बैटरी बैकअप के मामले में टक्कर दे सकती है. इसके साथ इसमें बताए गए डिस्प्ले फीचर्स गेमिंग, मल्टीमीडिया और शार्प विजुअल एक्सपीरियंस को एक नये लेवल पर ले जाने वाले हैं.
दमदार बैटरी, 120W फास्ट चार्ज सपोर्ट
OnePlus 15 में 7300mAh की विशाल बैटरी दी जाएगी. यह 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. यानी सिर्फ परफॉर्मेंस ही नहीं, बैटरी बैकअप और चार्जिंग स्पीड दोनों में यह फोन अपने यूजर्स को पावरफुल अनुभव देगा. लंबी बैटरी मोबाइल गेमर्स, ट्रैवलर्स और वीडियोग्राफी पसंद करने वाले लोगों के लिए बड़ा प्लस पॉइंट साबित हो सकता है.
165Hz अल्ट्रा स्मूद डिस्प्ले
फोन में 6.78 इंच की 1.5KLTPO डिस्प्ले दी जाएगी, जो 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह डिस्प्ले नया लेवल फ्लूइड मोशन देगी और गेमिंग में अल्ट्रा स्मूद रिस्पॉन्स मिलेगा. COD Mobile, Brawl Stars और Clash of Clans जैसे गेम्स में 165fps सपोर्ट भी यूजर्स को और बेहतर रियल-टाइम गेमिंग फील देगा. डिस्प्ले में 1800 निट्स हाई ब्राइटनेस Mode (HBM) और 1 निट लो ब्राइटनेस नाइट मोड भी मिलेगा जिससे हर लाइटिंग कंडीशन में क्लैरिटी बनी रहेगी. साथ ही, डिस्प्ले को TUV Rheinland Intelligent Eye Care 5.0 सर्टिफिकेशन भी मिला है.
Snapdragon 8 EliteGen 5 और बेहतर कूलिंग सिस्टम
OnePlus 15 में Qualcomm Snapdragon 8 EliteGen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो टॉप-टियर परफॉर्मेंस के लिए तैयार है. इसमें 3200Hz टच रिस्पॉन्स रेट सपोर्ट होगा. फोन OxygenOS 16 पर चलेगा, जो Android 16 पर आधारित होगा. इसके अलावा फोन में Cryo-Velocity Cooling System के साथ 5731mm² 3D वेपर चेंबर दी जाएगी, ताकि फोन लगातार हाई परफॉर्मेंस के दौरान भी ठंडा बना रहे. साथ ही फोन में एक स्टैंडअलोन Wi-Fi चिप भी दी गई है.
सबसे चर्चित लॉन्च में से एक
OnePlus 15 अपने साथ फ्लैगशिप गेमिंग एक्सपीरियंस, प्रीमियम विजुअल्स, विशाल बैटरी और टॉप क्लास चिपसेट लेकर आएगा. भारत में इस फोन की एंट्री 2025 के अंतिम महीनों की सबसे चर्चित लॉन्च में से एक रहने वाली है.
OxygenOS 16 Update India में शुरू, OnePlus 13 और 13s को मिला Android 16 वाला नया Software
iQOO 15 vs OnePlus 15: कौन सा फ्लैगशिप स्मार्टफोन देगा ज्यादा दमदार परफॉर्मेंस?

