iQOO 15 vs OnePlus 15 : भारत में जल्द लॉन्च होंगे दो सुपर फ्लैगशिप फोन
OnePlus और iQOO ने अपने नये जेनरेशन के फ्लैगशिप स्मार्टफोन, OnePlus 15 और iQOO 15, चीन में पेश कर दिये हैं. दोनों ही फोन जल्द भारत में लॉन्चहोंगे. iQOO 15 की लॉन्च डेट 26 नवंबर तय हो चुकी है, जबकि OnePlus 15 की तारीख अभी सामने नहीं आयी है. दोनों ही डिवाइसों में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रॉसेसर, ट्रिपल कैमरा सेटअप, और Android 16 आधारित सॉफ्टवेयर दिया गया है. आइए जानते हैं दोनों के फीचर्स में क्या अंतर है.
डिस्प्ले: iQOO ज्यादा ब्राइट, OnePlus ज्यादा स्मूद
iQOO 15 में 6.85-इंच LTPO AMOLED 2K डिस्प्ले दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 6,000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आती है, यानी मार्केट की सबसे ब्राइट स्क्रीन में से एक. वहीं OnePlus 15 में 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रिजॉल्यूशन है. इसका डिस्प्ले गेमिंग के लिए बेहद स्मूद है, लेकिन ब्राइटनेस थोड़ी कम है.
परफॉर्मेंस: दोनों में समान प्रॉसेसर, अलग गेमिंग चिप
दोनों स्मार्टफोन्स में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप दी गई है. iQOO ने इसमें Q3गेमिंग चिप जोड़ी है, जो GPU और फ्रेम स्टेबिलिटी बढ़ाती है.OnePlus ने G2 नेटवर्क चिप दी है, जो ऑनलाइन गेमिंग के दौरान बेहतर कनेक्टिविटी देती है.
कैमरा: दोनों में 50MP ट्रिपल कैमरा, लेकिन फर्क सेंसर का
दोनों फोन में 50MP ट्रिपल कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है. iQOO 15 में बड़ा सेंसर इस्तेमाल हुआ है, जो कम रोशनी में बेहतर फोटो दे सकता है. OnePlus 15 ने इस बार Hasselblad ब्रांडिंग हटा दी है और नया Detail Max Engine जोड़ा है, जिससे कलर और डिटेल और नेचुरल लगते हैं.
बैटरी और चार्जिंग: OnePlus थोड़ा आगे
iQOO 15 में 7,000mAh बैटरी के साथ 100W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंगहै. वहीं OnePlus 15 में 7,300mAh बैटरी, 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग दी गई है.
कीमत: OnePlus सस्ता, iQOO थोड़ा महंगा
चीन में OnePlus 15 की शुरुआती कीमत CNY 3,999 (लगभग ₹65,000) है, जबकि iQOO 15 की शुरुआती कीमत CNY 4,199 (लगभग ₹59,999 से ₹70,000 रेंज) बतायी जा रही है. दोनों भारत में नवंबर-दिसंबर 2025 के बीच लॉन्च हो सकते हैं.
iQOO 15 vs OnePlus 15: दोनों फ्लैगशिप दमदार, फैसला आपकी जरूरत पर
iQOO 15 डिस्प्ले और गेमिंग के लिए बेहतर दिखता है, जबकि OnePlus 15 बैटरी और चार्जिंग में आगे है. अगर आप स्मूद यूजर एक्सपीरिएंस चाहते हैं तो OnePlus 15, और अगर आपको ब्राइट डिस्प्ले व गेमिंग परफॉर्मेंस चाहिए, तो iQOO 15 सही रहेगा.
आ गयी डेट! नवंबर के इस तारीख को एंट्री मारेगा iQOO 15, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स
7300mAh की बड़ी बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर के साथ आया OnePlus 15, जानें फीचर्स और कीमत

