21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

iPhone 17 की सेल शुरू होते ही Apple स्टोर में मचा हंगामा, पहले पाने की होड़ में चल गए लात-घूंसे, देखें वीडियो

iPhone 17 सीरीज की सेल आज से शुरू हो रही है. इस फोन को लेकर लोगों में बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. मुंबई में तो हालात ऐसे हो गए कि सबसे पहले लेने की होड़ में लोग आपस में भिड़ गए, लात-घूंसे तक चल गए. बाहर हंगामा मच गया जिसे कंट्रोल करने के लिए सिक्योरिटी को बीच में आना पड़ा.

iPhone 17 Series: ऐपल ने पिछले हफ्ते यानी 9 सितंबर को अपनी नयी iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दी है. यह सीरीज अब इंडिया में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं. आज से इस फोन की पहली सेल शुरू हो रही है. ग्राहक इन्हें आसानी से ऑथराइज्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इस सेल असर यह हुआ है कि दिल्ली और मुंबई के ऐपल स्टोर्स पर फैन्स टूट पड़े.

नए iPhone को लेकर लोगों का क्रेज इतना ज्यादा था कि स्टोर के बहार भीड़ बेकाबू हो गई. मुंबई में तो हालात ऐसे हो गए कि फोन सबसे पहले लेने के चक्कर में धक्का-मुक्की और लात-घूंसे तक चल गए. मामला हाथ से निकलने लगा तो सिक्योरिटी को बीच में आकर संभालना पड़ा.

iPhone 17 खरीदने के लिए लगी लंबी लाइन

मुंबई और दिल्ली में iPhone की पहली सेल का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है. मुंबई के BKC (बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स) वाले ऐपल स्टोर के बाहर लोग फोन खरीदने के लिए पहले ही रातभर लाइन में लगे रहे, ताकि सबसे पहले नया iPhone अपने हाथ में ले सकें. दिल्ली के साकेत वाले स्टोर का भी यही हाल देखने को मिला, जहां सुबह होते-होते लंबी कतारें लग गई.

iPhone 17 सीरीज की कीमत

iPhone 17

  • 256GB- ₹82,900
  • 512GB- ₹1,02,900
  • कलर- लैवेंडर, सेज, मिस्ट ब्लू, व्हाइट, ब्लैक

iPhone Air

  • 256GB- ₹1,19,900
  • 512GB- ₹1,39,900
  • 1TB- ₹1,59,900
  • कलर- स्काई ब्लू, लाइट गोल्ड, क्लाउड व्हाइट, स्पेस ब्लैक

iPhone 17 Pro

  • 256GB- ₹1,34,900
  • 512GB- ₹1,54,900
  • 1TB- ₹1,74,900
  • कलर- सिल्वर, डीप ब्लू, कॉस्मिक ऑरेंज

iPhone 17 Pro Max

  • 256GB- ₹1,49,900
  • 512GB- ₹1,69,900
  • 1TB- ₹1,89,900
  • 2TB- ₹2,29,900
  • कलर- सिल्वर, डीप ब्लू, कॉस्मिक ऑरेंज

iPhone 17 सीरीज की कुछ खास फीचर्स

iPhone 17 की सबसे बड़ी खासियत ये है कि अब इसका बेस मॉडल 256GB स्टोरेज से शुरू होता है, जबकि पिछले साल iPhone 16 सिर्फ 128GB से मिलता था. इसमें कैमरा, प्रोसेसर और डिस्प्ले में भी कई नए और दमदार फीचर्स जोड़े गए हैं. वहीं iPhone 17 Pro Max में पहली बार 2TB तक स्टोरेज का ऑप्शन भी मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival Sale में मचने वाली है लूट! iPhone 15 मिलेगा सिर्फ 43,749 रुपये में

यह भी पढ़ें: iPhone का ये मॉडल मिल रहा सिर्फ 43,900 में! सेल शुरू होने से पहले लगा लें मौके पर चौका

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel