16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

iOS 26: आज से बदल जाएगा पुराने iPhone का लुक, जानें भारत में रिलीज डेट-टाइम और इंस्टॉलेशन प्रोसेस

iOS 26: आज, यानी 15 सितंबर से iOS 26 पूरी दुनिया में रोलआउट हो रहा है. भारत में भी आईफोन यूजर्स अपने पुराने फोन में इसे इंस्टॉल कर पाएंगे. आइए जानते हैं iOS 26 की खूबियां और इसे इंस्टॉल करने का तरीका.

ऐपल ने कुछ ही दिनों पहले अपना नया iPhone 17 सीरीज पेश कर दिया है. लेकिन नए आईफोन से ज्यादा चर्चा iOS 26 की हो रही है. iOS 26 एक नया अपडेट है जो आज यानी 15 सितंबर से दुनियाभर में रोलआउट हो रहा है. भारत में भी यूजर्स अपने पुराने आईफोन पर आज से ही iOS 26 को डाउनलोड और इंस्टॉल कर पाएंगे. इसके साथ ही आज Apple Watch के लिए भी watchOS 26 जारी होगा, जो Apple Watch Series 6 और उसके बाद आने वाले सभी मॉडल्स (Ultra सीरीज समेत) पर चलेगा. आइए जानते हैं iOS 26 में क्या नया हमें देखने को मिलेगा और इसे फोन में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.

भारत में कब रिलीज होगा iOS 26 

आमतौर ऐपल अपना iOS अपडेट सुबह 10 बजे (Pacific Time) लॉन्च करता है. इंडिया का टाइम पीटी से करीब 12 घंटे 30 मिनट आगे है. यानी इस हिसाब से हमारे यहां iOS 26 अपडेट आज रात तकरीबन 10:30 बजे से मिलना शुरू हो जाएगा. भारतीय यूजर्स देर रात अपने iPhone की Settings > General > Software Update में जाकर आसानी से नया अपडेट चेक कर सकते हैं.

iOS 26 के फीचर्स

Liquid Glass

iOS 26 के अपडेट में सबकी नजर नया “Liquid Glass” डिजाइन पर है. अब पूरा सिस्टम ऐसे लगेगा जैसे ट्रांसपेरेंट ग्लास से बना हो. ऐप्स, आइकन और कंट्रोल्स सबमें एक कूल सा ट्रांसलूसेंट फील मिलेगा. लॉक स्क्रीन पर टाइम वॉलपेपर के हिसाब से बदलता रहेगा और नोटिफिकेशन ऐसे शिफ्ट हो जाएंगे कि फोटो का मेन हिस्सा साफ दिखे. होम स्क्रीन पर भी नए स्टाइल के ऐप आइकन मिलेंगे, जिनमें आप लाइट/डार्क मोड, कलर टिंट या ट्रांसपेरेंट लुक सेलेक्ट कर सकते हैं. कंट्रोल सेंटर और बाकी इन-ऐप कंट्रोल्स अब बैकग्राउंड के कलर और शेप के साथ फ्लूइड और स्मूद तरीके से एडजस्ट होंगे.

Apple Intelligence

iOS 26 में कंपनी ने AI को और मजेदार बना दिया है. अब मैसेज को तुरंत दूसरी भाषा में ट्रांसलेट किया जा सकता है, फेसटाइम कॉल पर लाइव कैप्शन आ जाएंगे और फोन कॉल के दौरान भी रीयल-टाइम ट्रांसलेशन की सुविधा मिलेगा. एयरपॉड्स से जुड़कर ये फीचर आवाज का लाइव ट्रांसलेट भी कर देगा. विजुअल इंटेलिजेंस की मदद से स्क्रीन पर दिख रही चीजों पर सीधे एक्शन लिया जा सकता है, जैसे किसी फोटो से कैलेंडर ईवेंट बना लेना. साथ ही, Image Playground और Genmoji से आप अपनी पसंद के हिसाब से कस्टम इमेज और पर्सनलाइज्ड इमोजी भी बना सकते हैं.

Communication Tools

अब कॉल स्क्रीनिंग का फीचर ऐसा होगा कि अगर कोई अनजान नंबर से कॉल आएगा तो सबसे पहले सामने वाला अपना नाम और वजह बताएगा, उसके बाद ही आपका फोन बजेगा. मैसेज में भी नए फिल्टर ऐड किए गए हैं, जो अनजाने कॉन्टैक्ट्स के मैसेज को अलग फोल्डर में डाल देंगे. नया Hold Assist फीचर भी आया है, जो कस्टमर सपोर्ट कॉल पर होल्ड लगाने के बाद खुद इंतजार करेगा और जैसे ही एजेंट लाइन पर आएगा, आपको तुरंत नोटिफाई कर देगा.

Discovery and entertainment

मैप्स अब आपकी डेली की ट्रैवल हैबिट्स सीखकर पहले से ही डिले अलर्ट दे देगा. एप्पल म्यूजिक में AutoMix फीचर ऐड किया गया है, जो गानों को डीजे सेट की तरह स्मूदली मिक्स करेगा. साथ ही, गानों के लिरिक्स का ट्रांसलेशन भी अब आसानी से आपको मिल जाएगा.

किन डिवाइस को मिलेगा iOS 26

  • iPhone 11 सीरीज
  • iPhone 12 सीरीज (12, 12 mini, 12 Pro, 12 Pro Max)
  • iPhone 13 सीरीज (13, 13 mini, 13 Pro, 13 Pro Max)
  • iPhone 14 सीरीज (14, 14 Plus, 14 Pro, 14 Pro Max)
  • iPhone 15 सीरीज (15, 15 Plus, 15 Pro, 15 Pro Max)
  • iPhone 16 सीरीज (16e, 16, 16 Plus, 16 Pro, 16 Pro Max)
  • iPhone 17 सीरीज (17, 17 Air, 17 Pro, 17 Pro Max)
  • iPhone SE (2nd Gen और उसके बाद के मॉडल)

iOS 26 इंस्टॉल करने का आसान तरीका

  • सबसे पहले अपना iPhone किसी अच्छे और स्टेबल Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट कर लें.
  • फोन में कम से कम 50% चार्ज होना चाहिए, वरना चार्जर से कनेक्ट कर दें.
  • iPhone में जाएं Settings > General > Software Update पर.
  • यहां आपको iOS 26 का नया अपडेट दिख जाएगा.
  • “Download and Install” वाले ऑप्शन को चुनें, पासकोड डालो और शर्तें मान लें.
  • डाउनलोड पूरा होते ही फोन खुद ब खुद रीस्टार्ट होकर नया iOS 26 इंस्टॉल हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Apple ने कर दिया तगड़ा जुगाड़, अब इंग्लिश क्या, जर्मन और फ्रेंच भी समझ आयेगी

यह भी पढ़ें: iPhone 17 अब सिर्फ 10 मिनट में आपके दरवाजे पर, Blinkit ने रचा नया इतिहास

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel