11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

iPhone 17 अब सिर्फ 10 मिनट में आपके दरवाजे पर, Blinkit ने रचा नया इतिहास

Blinkit iPhone 17 Delivery: ब्लिंकिट ने आईफोन 17 सीरीज की 10 मिनट डिलीवरी का वादा किया है. जानिए कीमतें, मॉडल्स और डिलीवरी की शर्तें

Blinkit iPhone 17 Delivery: भारत में टेक्नोलॉजी प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. Blinkit ने Apple के नए iPhone 17 सीरीज की डिलीवरी सिर्फ 10 मिनट में करने का ऐलान किया है. यह कदम न केवल डिलीवरी स्पीड में क्रांति ला सकता है, बल्कि भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने के अनुभव को भी पूरी तरह बदल सकता है.

Blinkit की 10 मिनट डिलीवरी: एक नया बेंचमार्क

जैसे ही iPhone 17 सीरीज 19 सितंबर से आधिकारिक रूप से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, Blinkit अपने ग्राहकों तक रिकॉर्ड समय में डिलीवरी करेगा. इस सीरीज में शामिल हैं:

  • iPhone 17
  • iPhone Air
  • iPhone 17 Pro
  • iPhone 17 Pro Max

अब तक किसी भी प्लेटफॉर्म ने iPhone को इतनी तेजी से डिलीवर करने का दावा नहीं किया है. Blinkit का यह कदम टेक्नोलॉजी मार्केट में एक नया बेंचमार्क सेट कर सकता है.

भारत में iPhone 17 सीरीज की कीमतें

Apple ने भारत में iPhone 17 सीरीज की कीमतें भी जारी कर दी हैं:

मॉडलस्टोरेजशुरुआती कीमत
iPhone 17256GB₹82,900
iPhone Air256GB₹1,19,900
iPhone 17 Pro256GB₹1,34,900
iPhone 17 Pro Max256GB₹1,49,900

जो ग्राहक “पहले दिन, पहला iPhone” पाने का सपना देखते हैं, उनके लिए Blinkit का यह ऑफर एक शानदार विकल्प बनकर सामने आया है.

कुछ सीमाएं भी होंगी

हालांकि Blinkit की डिलीवरी सुविधा में कुछ शर्तें भी लागू होंगी:

  • कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं मिलेगा, यानी पुराने iPhone को देकर छूट नहीं ली जा सकेगी
  • Blinkit हाइपरलोकल डार्क स्टोर्स के जरिए काम करता है, जिससे स्टॉक सीमित रहेगा
  • डिमांड अधिक होने पर कुछ ग्राहकों को शुरुआती दिनों में डिलीवरी नहीं मिल पाएगी.

टेक्नोलॉजी लवर्स के लिए गेम-चेंजर

भारत जैसे बड़े बाजार में Apple के लॉन्च इवेंट हमेशा चर्चा में रहते हैं. Blinkit की यह 10 मिनट डिलीवरी सुविधा उन ग्राहकों के लिए एक नया अनुभव लेकर आएगी, जो एक्सक्लूसिविटी और स्पीड को प्राथमिकता देते हैं. यह ऑफर खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो iPhone को स्टेटस सिंबल मानते हैं.

iPhone 17 Series की प्री-बुकिंग आज से शुरू, जानिए कितने में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं लेटेस्ट आईफोन

iPhone Air vs Galaxy S25 Edge: पतले स्मार्टफोन की रेस में किसने मारी बाजी? देखें फुल कंपैरिजन

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel