19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Apple ने कर दिया तगड़ा जुगाड़, अब इंग्लिश क्या, जर्मन और फ्रेंच भी समझ आयेगी

Apple ने AirPods Pro 3 लॉन्च किए हैं जिनमें लाइव ट्रांसलेशन, हार्ट रेट सेंसर और IP57 रेटिंग जैसे शानदार फीचर्स हैं. जानिए कीमत और उपलब्धता

Apple ने अपने आईफोन 17 लॉन्च वाले Awe Dropping इवेंट में AirPods Pro 3 भी पेश किये हैं, जो न सिर्फ शानदार साउंड क्वाॅलिटी देते हैं बल्कि अब भाषा की बाधा भी तोड़ते हैं. लाइव ट्रांसलेशन, हार्ट रेट सेंसर और पसीने से सुरक्षित डिज़ाइन के साथ ये पॉड्स टेक्नोलॉजी की नई ऊंचाइयों को छूते हैं.

मल्टीपोर्ट एकॉस्टिक डिजाइन और बेहतरीन ANC

AirPods Pro 3 में नया मल्टीपोर्ट एकॉस्टिक डिजाइन है जो यूजर्स को जबरदस्त साउंड एक्सपीरियंस देता है. इसमें दुनिया का सबसे पावरफुल Active Noise Cancellation (ANC) मौजूद है, जो 4X बेहतर परफॉर्मेंस और Transparency Mode के साथ आता है. ANC मोड में 8 घंटे और Transparency मोड में 10 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है.

Airpods Pro 3 1
Apple airpods pro 3 design anc

हार्ट रेट सेंसर से फिटनेस पर नजर

Apple ने पहली बार AirPods में हार्ट रेट सेंसर शामिल किया है, जो हर सेकंड इंफ्रारेड लाइट से हार्ट रेट को मापता है. यह iPhone के फिटनेस ऐप से जुड़कर 50 से ज्यादा वर्कआउट को सपोर्ट करता है, जिससे हेल्थ ट्रैकिंग और भी स्मार्ट हो जाती है.

IP57 रेटिंग और आरामदायक फिट

AirPods Pro 3 को 100,000 घंटे की रिसर्च और 10,000 लोगों के कानों पर अध्ययन के बाद तैयार किया गया है. IP57 रेटिंग के साथ ये पानी और पसीने से सुरक्षित हैं. साथ ही 5 अलग-अलग Tip Sizes दिए गए हैं जो हर कान के आकार में फिट बैठते हैं.

Image 171
Apple airpods pro 3 live translation

लाइव ट्रांसलेशन से भाषा की बाधा खत्म

AirPods Pro 3 में बीटा वर्जन में लाइव ट्रांसलेशन फीचर दिया गया है जो अंग्रेजी, जर्मन, फ्रेंच, पुर्तगाली और स्पेनिश भाषाओं को सपोर्ट करता है. 2025 के अंत तक जापानी, कोरियाई, चीनी और इटैलियन भाषाएं भी जुड़ेंगी.

कीमत और उपलब्धता

भारत में AirPods Pro 3 की कीमत ₹25,900 है जबकि अमेरिका में $249 रखी गई है. 50 से ज्यादा देशों में प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और 19 सितंबर से ये स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे. नए ग्राहकों को Apple Music और Apple Fitness+ तीन महीने के लिए फ्री मिलेगा.

iPhone 17 अब सिर्फ 10 मिनट में आपके दरवाजे पर, Blinkit ने रचा नया इतिहास

समंदर में इंटरनेट केबल कैसे टूटी? गुत्थी सुलझी, जानिए मरम्मत में क्यों लगते हैं महीने

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel